नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 63 स्थित ई-कॉमर्स कंपनी में काम करने वाले चार पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी के साथ 1.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. कंपनी द्वारा जांच किए जाने के बाद मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि दोनों आरोपी फरार हैं.
उन्होंने बताया कि राहुल कुमार, टीएल प्रभुनाथ मिश्रा, पीयूष सिंघल, सोमेंद्र सिंह ने मिलीभगत करके कंपनी के ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है. ये लोग ग्राहकों के सामान को डिलीवरी करने के लिए निकलते थे और सामान कम मात्रा में डिलीवर किया करते थे. इसके बाद वे कंपनी के अन्य कर्मचारियों की आईडी से सामान को डिलीवर हुआ दिखा देते थे. जब ग्राहकों के पूरे सामान उनको नहीं मिले, तो उनकी तरफ से शिकायत मिलने लगी. राहुल ने अपने वरिष्ठ लोगों का फायदा उठाया, जो कि पीओडी और शिपमेंट की वास्तविक डिलीवरी की जांच करने में लापरवाही बरत रहे थे.