छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में जा घुसा हाथी, गजराज की तबाही से सूरजपुर में दहशत - Elephant Terror in Surajpur - ELEPHANT TERROR IN SURAJPUR

रविवार की रात जंगल से भटककर एक हाथी प्रतापपुर शहर में आ गया. पूरी रात हाथी शहर में यहां वहां घूमता रहा. इस दौरान हाथी स्वामी आत्मानंद स्कूल में घुस गया और उसने जमकर तबाही मचाई. गनीमत रही कि स्कूल में उस दौरान बच्चे नहीं थे. नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

ELEPHANT TERROR IN SURAJPUR
प्रतापपुर के आत्मानंद स्कूल में घुसा हाथी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 4:41 PM IST

स्वामी आत्मानंद स्कूल में हाथी की सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

सूरजपुर : रविवार की रात एक हाथी अपने दल से बिछड़कर प्रतापपुर के रिहायशी इलाके में आ धमका. हाथी ने प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मेन गेट को तोड़ दिया और स्कूल में जा घुसा. हाथी के हमले से स्कूल का मेन गेट बुरी तरह बर्बाद हो गया. इसकी सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा. रात भर वन अमला हाथी को आत्मानंद स्कूल से खदेड़ने की कोशिश करता रहा.

प्रतापपुर के आत्मानंद स्कूल में घुसा हाथी : वन विभाग की टीम को देख हाथी ने प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल की बाउंड्री में लगे मेन गेट को तोड़ दिया और स्ककूल के अंदर घुस गया. वन विभाग की टीम भी हाथी के पीछे पीछे आत्मानंद स्कूल में पहुंची और हाथी को भगाने की कोशिश में जुटी रही. कई घटों की कोशिश के बाद वन विभाग हाथी को जंगल की ओर भगाने में सफल हुआ. राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

हाथी का उत्पात आत्मानंद स्कूल के सीसीटीवी में कैद : इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे हाथी वन अमले को देखकर घबरा जाता है. फिर प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मेन गेट को तोड़ता है और स्कूल में घुस जाता है. जिसके बाद वन विभाग की टीम हाथी का पीछा करते हुए वहां पहुंचती है.

हाथी मानव संघर्ष से बढ़ रही ऐसी घटनाएं : सूरजपुर जिले का प्रतापपुर क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है. हजारों एकड़ में फैले इस जंगल में हाथी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं. इसी वजह से यहां सदियों से हाथियों का डेरा रहा है. इसी वजह से समय-समय पर हाथी को गांव से दूर रखने के लिए वन विभाग नए नए प्रयोग भी किया, लेकिन कई प्रयोग असफल रहे. जिसकी वजह से प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथी और मानव के बीच अक्सर संघर्ष बढ़ रहा है.

रायगढ़ में जंगली हाथी का आतंक, महुआ बीनने गए ग्रामीण को कुचलकर मारा - ELEPHANT ATTACK
जब हाथी का एक बच्चा हाईवे के बीचों-बीच करने लगा अठखेलियां, वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल - Baby Elephant on Highway
सरगुजा में जान के दुश्मन बने जंबो, मचान पर बीत रही है गांव वालों की रात - elephants Fear in Sarguja Mainpat
Last Updated : Jul 15, 2024, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details