रुड़की: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. घटना उस समय हुई, जब ग्रामीण अपनी पुत्रवधू को देखकर अस्पताल से घर जा रहा था. तभी रास्ते में हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया. जिसमें ग्रामीण की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, आस पास के लोगों ने किसी तरह से हाथी को भगाया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रोज ही देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में हाथी के हमले में दंपती की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार के दिन रुड़की के बुग्गावाला में भी हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली. घटना उस समय हुई, जब बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हजारा ग्रांट गांव निवासी सोमपाल सिंह (उम्र 55 वर्ष) अपनी पुत्रवधू को देखकर वापस आ रहे थे.
बुग्गावाला के अस्पताल में भर्ती है पुत्रवधु: बताया जा रहा है कि उनकी पुत्रवधु बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में गुरुवार की सुबह सोमपाल सिंह पुत्रवधू को देखकर अस्पताल से पैदल अपने घर जा रहे थे. जैसे ही सोमपाल बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी में पहुंचा तो अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.