चमोली:जनपद चमोली में करंट हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दशोली ब्लॉक के दुर्गापुर के समीप प्रदीप कुमार विद्युत लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था. इस दौरान सिस्टम की लापरवाही के चलते करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. प्रदीप की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने विद्युत विभाग पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
चमोली जिले के दशोली में बिजली ठीक करते समय विद्युत कर्मचारी को लगा करंट, मौके पर ही हुई मौत - Death due to electric shock
Electricity worker died due to electric shock in Chamoli उत्तराखंड में बिजली विभाग की लापरवाही से उनके कर्मचारियों की मौत का सिलसिला जारी है. 5 जून की रात पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में लाइन ठीक करने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत हुई थी. अब चमोली जिले के दशोली में विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई है. लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 7, 2024, 9:19 AM IST
लोगों ने मृतक प्रदीप के परिजनों के लिए न्याय की मांग की. आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक प्रदीप के परिवार को उचित मुआवजा और एक परिजन को नौकरी नहीं मिल जाती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी भी पीड़ित पक्ष की ओर से परिजनों का न्याय दिलाने के लिए पहुंचे. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की और उचित मुआवजे के साथ मृतक की पत्नी को नौकरी की मांग रखी. उन्होंने कहा कि जो भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारी हैं, जिनकी लापरवाही से प्रदीप की जान गई, उस पर कार्रवाई हो. वहीं अधिशासी अभियंता विद्यृत विभाग डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदीप आउट सोर्स से विभाग में कार्यरत था. विभागीय मानकों के अनुसार 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है.
प्रदीप के एक परिजन को आउट सोर्स से नौकरी दिये जाने का आश्वसन दिया गया है. आउट सोर्स कंपनी ने भी बीमा ईपीएफ के साथ अन्य माध्यम से परिवार की मदद किये जाने का लिखित आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि विभाग पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करेगा. इस दौरान मनोज कुमार, ग्राम प्रधान सोनम, पंकज नेगी, हरीश राम लाल, देवीलाल भारती आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:बेरीनाग में बिजली की लाइन ठीक करने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा