उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में सपा सांसद के घर के पास मस्जिद-मदरसों से बिजली चोरी पर एक्शन, 1.30 करोड़ जुर्माना 49 घरों से वसूला जाएगा - ELECTRICITY THEFT IN SAMBHAL

DM और SP ने शनिवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में चलाया था चेकिंग अभियान. आरोपियों से वसूला जाएगा जुर्माना.

electricity-theft-in-sambhal masjid-madrasas-houses-sp-mp-ziaur-rahman-barq-colony-electricity department action imposed fine rs 1 crore latest.
संभल में पकड़ी गई थी बड़ी बिजली चोरी. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

संभल: संभल में DM और SP ने शनिवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चेकिंग अभियान चलाया था. इस अभियान में चार मस्जिदों और एक मदरसे सहित 49 स्थान पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी. अब विभाग ने एक करोड़ 30 लाख रुपए के जुर्माने की रिपोर्ट तैयार की है. आरोपियों से जुर्माना वसूली की जाएगी.

बिजली विभाग की ओर से दी गई यह जानकारी. (video credit: etv bharat)

बता दे कि बीते शनिवार सुबह 5:00 बजे DM डॉ राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारियों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके दीपा सराय, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और नखासा तिराहा पर बिजली चेकिंग अभियान चलाया था. इसमें अधिकारियों ने 49 स्थानों से कटिया कनेक्शन पकड़े थे.

खास बात यह है कि बिजली चोरी में चार मस्जिदें और एक मदरसा भी शामिल मिले थे. यहां बड़े स्तर पर चोरी की बिजली आसपास के घरों को उपलब्ध कराई जा रही थी. इस मामले में अधिकारियों ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि 49 बिजली चोरी के मामलों में 130 किलो वाट भार की बिजली चोरी पकड़ी गई है. इस लिहाज से 1.30 करोड़ रुपए जुर्माना निर्धारित किया गया है. रिपोर्ट तैयार की गई है. जुर्माने की वसूली की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई

ये भी पढ़ेंः अवैध मकान निर्माण को लेकर सपा सांसद बर्क को दूसरा नोटिस जारी, पिता बोले-बेटे के नाम नहीं घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details