संभल :बिजली विभाग की टीम गुरुवार की सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंच गई. आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस के काफी जवान भी मौजूद रहे. 2 दिन पहले भी छापेमारी हुई थी. इस दौरान सांसद के आवास पर लगे पुराने मीटर को हटाया गया था. इसकी जगह स्मार्ट मीटर लगा था. टीम ने सांसद के घर पर लगे स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक की. मामले में सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं उनके पिता पर केस दर्ज किया गया है.
बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भी FIR दर्ज हो चुका है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा सांसद के यहां निर्धारित भार से अधिक बिजली लोड पाया गया है. सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा लिखा गया है. जांच में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ मिली है. 2 अवर अभियंताओं को धमकी दी गई है.
SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बिजली चेकिंग के दौरान बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भी नखासा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना जारी है. वहीं बिजली विभाग ने सपा सांसद के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है. फोर्स की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई.
सुबह 7 बजे ही बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार गौतम, शहर SDO संतोष त्रिपाठी टीम के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक करने पहुंचे. उनके साथ ASP श्रीश चंद्र, CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू के अलावा PAC, RAF और पुलिस के काफी जवान भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें :संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई
अधिकारियों ने बिजली मीटर के अलावा सांसद के घर में लगे उपकरणों को भी चेक किया. दरअसल, सपा सांसद के घर पर लगे दोनों पुराने मीटरों में विभाग ने गड़बड़ी की आशंका जताई थी. घर में चोरी की बिजली जलाने का दावा किया गया था. दोनों मीटरों में कई महीने से शून्य यूनिट आ रहा था.