उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल सांसद के घर फिर बिजली विभाग की रेड; सांसद और उनके पिता पर FIR, घर का कनेक्शन भी कटा - SAMBHAL SP MP ZIAUR RAHMAN BARQ

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर चेक की जा रही स्मार्ट मीटर की रीडिंग. 2 दिन पहले ही बदला गया था पुराना मीटर.

फिर से सपा सांसद के आवास पर पहुंची बिजली टीम.
फिर से सपा सांसद के आवास पर पहुंची बिजली टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

संभल :बिजली विभाग की टीम गुरुवार की सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंच गई. आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस के काफी जवान भी मौजूद रहे. 2 दिन पहले भी छापेमारी हुई थी. इस दौरान सांसद के आवास पर लगे पुराने मीटर को हटाया गया था. इसकी जगह स्मार्ट मीटर लगा था. टीम ने सांसद के घर पर लगे स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक की. मामले में सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं उनके पिता पर केस दर्ज किया गया है.

सांसद आवास पर फोर्स के साथ पहुंची टीम. (Video Credit; ETV Bharat)

बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भी FIR दर्ज हो चुका है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा सांसद के यहां निर्धारित भार से अधिक बिजली लोड पाया गया है. सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा लिखा गया है. जांच में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ मिली है. 2 अवर अभियंताओं को धमकी दी गई है.

SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बिजली चेकिंग के दौरान बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भी नखासा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना जारी है. वहीं बिजली विभाग ने सपा सांसद के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है. फोर्स की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई.

एफआईआर की कॉपी. (Photo Credit; ETV Bharat)
एफआईआर की कॉपी. (Photo Credit; ETV Bharat)

सुबह 7 बजे ही बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार गौतम, शहर SDO संतोष त्रिपाठी टीम के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक करने पहुंचे. उनके साथ ASP श्रीश चंद्र, CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू के अलावा PAC, RAF और पुलिस के काफी जवान भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई

अधिकारियों ने बिजली मीटर के अलावा सांसद के घर में लगे उपकरणों को भी चेक किया. दरअसल, सपा सांसद के घर पर लगे दोनों पुराने मीटरों में विभाग ने गड़बड़ी की आशंका जताई थी. घर में चोरी की बिजली जलाने का दावा किया गया था. दोनों मीटरों में कई महीने से शून्य यूनिट आ रहा था.

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बिजली टीम पुलिस बल के साथ सपा सांसद के घर पर पहुंची. एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया कि सपा सांसद के घर पर बिजली चेकिंग की जा रही है. घर में लगे बिजली उपकरणों को भी देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें :संभल में हर महीने 7 करोड़ रुपये की बिजली चोरी, 2 दिन में 88 तो तीन महीने में 1200 FIR दर्ज

वहीं सपा सांसद के अधिवक्ता कासिम जमाल ने बताया कि सांसद नंबर एक की बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके घर पर 10 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा है. वह सोलर प्लांट की बिजली का ही इस्तेमाल करते हैं. इसी की वजह से घर का बिजली बिल शून्य आ रहा है. सपा सांसद बिजली का मासिक चार्ज जमा करते हैं.

इससे पूर्व जिले में मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली देने का मामला पकड़ा गया था. 14 दिसंबर को इसका खुलासा हुआ था. तड़के 5 बजे ही DM और SP ने छापेमारी की थी. यह बिजली चोरी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हो रही थी.

जिले में मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इसके बाद से पुलिस-प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इस बीच बिजली चोरी के भी कई मामले सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :संभल में बिजली चोरी; सपा सांसद बर्क के घर स्मार्ट मीटर लगाया, फोर्स के साथ पहुंचा बिजली विभाग, लैब भेजा जाएगा पुराना मीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details