सरायकेला: जिला में छोटा गम्हरिया स्थित विद्युत पावर सबस्टेशन में शव के साथ ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन को लेकर बिजली विभाग की ओर से केस किया गया है. घेराव करने वालों के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान करने संबंधित मामला दर्ज कराया है. बता दें कि शनिवार 17 फरवरी को ग्रामीणों ने शव रखकर पावर सबस्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी थी.
गम्हरिया के बलरामपुर निवासी राजकुमार राम की इलाज के क्रम में 16 फरवरी को टीएमएच अस्पताल में निधन हो गया. इसके बाद शनिवार 17 फरवरी को आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को छोटा गम्हरिया विद्युत पावर सबस्टेशन के बाहर रखकर घेराव किया. उन्होंने मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर साढ़े 6 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप कर दी थी, जिससे पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा था. इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. इसे लेकर बिजली विभाग ने प्रदर्शन करने वाले पवन कुमार राम, अमित कुमार राम, संदीप कुमार राम, अमित सिंह, सुनील कुमार, सुमित समेत अन्य के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधित मामले गम्हरिया थाना में दर्ज कराया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए आदित्यपुर प्रमंडल विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि 1 फरवरी को बलरामपुर निवासी राजकुमार राम अपनी छत पर बिजली की तार के संपर्क में आ गए थे, जिससे वह झुलस गए थे और कई दिनों के बाद इलाज के दौरान 16 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी. 17 फरवरी को परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी. वहीं मृतक के परिजनों ने पूर्व में ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ गम्हरिया थाना में लिखित शिकायत की है.
विद्युत विभाग के प्रावधानों के तहत ही मिलता है मुआवजाः