लखनऊ:थाना बीकेटी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में संविदा कर्मी नींद की झपकी आने से हीटर पर गिर गया. इस दौरान उसके कपड़े में आग लग गई. कंट्रोल रूम में तैनात अन्य कर्मचारी उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अधिशासी अभियंता दिनेश पाल ने बताया कि बीकेटी के बगहा निवासी रामसमुझ रावत बौरूमऊ उपकेंद्र पर कंट्रोल रूम के अंदर ड्यूटी पर था. सर्दी अधिक होने के कारण हीटर से वह हाथ ताप रहा था. तभी उसे नींद की झपकी आ गई और वह हीटर पर गिर गया. इस दौरान उसके कपड़ों में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारियों ने हीटर बंद किया. इसके बाद कर्मचारियों ने अधिकारियों को फोनकर कर उसे अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.