कांगड़ा: जिला के फतेहपुर में सरकारी स्कूल का बिजली कनेक्शन कटने पर सरकार और स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बिल न भरने से क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का बिजली कनेक्शन पहले ही काट दिया गया है, जबकि अन्य 54 स्कूलों को बिजली विभाग ने टीडीसीओ (टेम्परेरी डिस्कनेक्शन ऑर्डर) जारी किया है. एक सप्ताह के भीतर बिल की अदायगी न होने पर इन स्कूलों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड उपमण्डल फतेहपुर के सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने बताया कि,'बार-बार नोटिस और टीडीसीओ जारी करने के बावजूद स्कूलों ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. बिल न भरने पर अन्य स्कूलों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. एक वरिष्ठ माध्यमिक पठशाला को एक लाख से अधिक बिजली बिल भरना था, जिसे अदा न करने पर उस स्कूल के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है. क्षेत्र के 48 प्राथमिक स्कूलों को ₹1,85,000 बिजली बिल चुकाना है. इन स्कूलों को बिजल बिल भरने के लिए कहा गया है, जबकिमिडिल, हाई और सेकेंडरी समेत कुल पांच स्कूलों को भी नोटिस दिया गया है.'