हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

ETV Bharat / state

केबल व नेटवर्किंग तारों के मक्कड़जाल से मुक्त होगा मंडी शहर, विद्युत बोर्ड ने ऑपरेटरों को थमाया नोटिस - Web of Cable Wire in Mandi

Web of Wires Problem in Mandi City: मंडी शहर में बिजली के खंभों पर फैले केबल व इंटरनेट नेटवर्किंग की तारों के मक्कड़जाल को लेकर अब विद्युत विभाग एक्शन मोड में आ गया है. इसके लिए शहर के विभिन्न केबल व इंटरनेट नेटवर्किंग ऑपरेटरों को विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है.

Web of Wires Problem in Mandi City
मंडी शहर में तारों के जाल की समस्या (ETV Bharat)

मंडी: जिले में मंडी शहर में बिजली की खंभों पर मक्कड़जाल की तरह लटकी केबल, टेलीकॉम नेटवर्किंग की तारों को हटाने का मुद्दा शहरी निकाय के चुनावों में हर बार गुंजता है, लेकिन शहर की सरकार बनते ही हर बार यह मुद्दा गायब हो जाता है. तारों का यह जंजाल पिछले दो दशकों से विद्युत बोर्ड के लिए सिरदर्द बना हुआ है और यह जंजाल कम होने की बजाय और फैल रहा है. शहर की सरकार द्वारा मक्कड़जालनुमा इन तारों को हटाने के लिए कोई उचित कदम न उठाने के बाद विद्युत बोर्ड ने अब अपने स्तर पर ही कसरत शुरू कर दी है.

केबल-इंटरनेट नेटवर्किंग ऑपरेटरों को नोटिस

बता दें कि पिछले महीने 24 अगस्त को विद्युत बोर्ड के मंडी डिविजन कार्यालय द्वारा बिजली के खंभों से इन तारों को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था. इस नोटिस पर शहर के केबल व इंटरनेट नेटवर्किंग ऑपरेटरों ने कोई संजीदगी नहीं दिखाई. जिसके बाद अब विभाग ने 24 सितंबर को एक और अंतिम नोटिस भेजा. जिसमें 15 दिन के भीतर इन तारों को हटाने का अल्टीमेटम ऑपरेटरों को दिया गया है.

विद्युत बोर्ड मंडी ने केबल ऑपरेटर्स को दिया नोटिस (ETV Bharat)

शॉर्ट सर्किट का कारण बन रहा तारों का जाल

विद्युत विभाग का कहना है कि यदि शहर के ऑपरेटरों द्वारा इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो आगे विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा. वहीं विभाग का यह भी कहना है कि बिजली के खंभों पर झूल रही इन तारों के जंजाल से ही शहर में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. इन तारों के कारण शॉर्ट सर्किट होने से यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी इन्हीं ऑपरेटर्ज की होगी.

शहर की खूबसूरती को बिगाड़ रहे तारों के जाल (ETV Bharat)

इस बारे में विद्युत उपमंडल-1 मंडी सहायक अभियंता नरेश ठाकुर ने बताया, "बिजली के खंभों पर बेतरतीब ढंग से लटकी इन तारों को हटाने के लिए विभाग एक्शन मोड में है. शहर में अनाधिकृत तरीके से लटकी इन तारों के कारण जहां विभाग के कर्मचारियों को खंभे पर लगी बिजली की तारों के रखरखाव में कई परेशानियां होती है. वहीं, शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा बना रहता है."

मंडी शहर में फैला तारों का मक्कड़जाल (ETV Bharat)

बता दें कि मंडी शहर में हर ओर बिजली के खंभों पर तारों का ही जंजाल नजर आता है. तारों के ये मक्कड़जाल जहां शहर की खूबसूरती को बदनुमा दाग लगा रहे हैं. वहीं, शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं को भी बुलावा दे रहे हैं. वहीं, अब विद्युत विभाग ने शहर वासियों को इन तारों के जाल से मुक्ति दिलाने के कवायत शुरू कर दी. जिसके तहत अनधिकृत तरीके से लटकी इन तारों को हटाने के लिए अंतिम नोटिस भी विभाग की ओर से विभिन्न ऑपरेटरों को भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें:मंडी के सन्यारड़ में जमीन धंसने से ताश के पत्तों की तरह गिर रहे घर, अभी भी 20 के करीब मकानों पर मंडरा रहा खतरा

ये भी पढ़ें: मंडी में यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 दुकानें जलकर हुईं राख

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details