छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर और एफएसएल में 151 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई - CHHATTISGARH JOB NEWS

छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर मिला है.

CHHATTISGARH JOB NEWS
छत्तीसगढ़ में नौकरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 12:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर मिला है. इलेक्ट्रीकल इंस्पेक्टर ऑफिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरट्री के लिए 151 पदों पर भर्ती निकाली गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दी.

इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर और एफएसएल में भर्ती: सीएम साय ने लिखा-"नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, विद्युत निरीक्षक कार्यालय एवं न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में कुल 151 पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी है. इन नई भर्तियों से न केवल विभागों की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को नई दिशा और गति भी मिलेगी."

19 विभागों में कुल 8971 पदों पर भर्ती:सीएम साय ने अपने 11 महीने के कार्यकाल के दौरान निकाली गई अब तक की भर्ती की जानकारी भी साझा की है. उन्होंने लिखा कि अब तक छत्तीसगढ़ सरकार ने 19 विभागों में कुल 8971 पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी है, जो प्रदेश के मेधावी छात्रों को, शासकीय सेवा में नौकरी का सुनहरा अवसर दे रही है.

सीएम साय की युवाओं से अपील: छत्तीसगढ़ सीएम ने प्रदेश के युवाओं से नौकरी के लिए पूरी मेहनत करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि होनहार युवा, अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से तैयारी करें. हमारी सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस पर लीडर्स ने दी शुभकामनाएं, सीएम साय बोले परंपरा बचाना है जरुरी
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम
गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में छोड़ा गया रेस्क्यू किया बाघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details