इंदौर में शुरू हुए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, इन प्वाइंट्स पर चार्ज कर सकेंगे EV टू-व्हीलर व फोर-व्हीलर - Electric vehicle charging stations
Electric vehicle charging stations : तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चलन के मद्देनजर अब इंदौर में आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग शुरू कर दिए गए हैं.
इंदौर. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए इंदौर में 18 प्रमुख स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिए गए हैं. यहां लोग न्यूनतम दरों पर एक एप की मदद से अपनी को गाड़ी फास्ट चार्ज कर सकेंगे. पहले चरण में 18 स्थान पर यह चार्जिंग स्टेशन तैयार किए गए हैं, वहीं इनके रिसपॉन्स के आधार पर दूसरे चरण में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.
एमपी के इस शहर में शुरू हुए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन
सोलर पावर्ड भी होंगे चार्जिंग स्टेशन
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशन में शहर में एआईसीटीएसएल (AICTSL) के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर सोलर आधारित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (स्लो एवं फास्ट) का कार्य किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है.
बता दें कि एआईसीटीएसएल के माध्यम से शहर में कुल 18 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया गया है, जिसमें गोकुलदास हॉस्पिटल के सामने, एसजीएसआईटीएस (SGSITS) कॉलेज के पास, स्नेहलतागंज ब्रिज के पास, मधुबन कॉलोनी-केसरबाग रोड, पिपलीया रॉव रिंग रोड, आई.टी. पार्क, रीजनल पार्क पवनपुत्र नगर, स्वास्तिक नगर, गुरुनानक टिम्बर मार्केट, स्वामी नारायण मंदिर के सामने, अग्रसेन नगर, जॉवरा कम्पाउंड, सेफी नगर/ईदगाह कम्पाउंड, रसोमा डिपो के पास, पोला ग्राउंड इंडस्ट्रीयल इस्टेट, आई.टी.आई. हॉस्टल-आर्दश मॉलिक नगर, मालवा मिल बस स्टॉप, एम.पी.ई.बी. पोलो ग्राउंड, सी.एम. राइज स्कूल के पास और किला मैदान रोड पर चार्जिंग स्टेशन जनता के उपयोग के लिए शुरू कर दिए गए हैं. यहां न्यूनतम प्रति यूनिट भुगतान कर इलेक्ट्रिक वाहन एप के माध्यम से चार्ज किए जा सकेंगे.