फतेहपुर: शनिवार को उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में करंट उतरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस को सूचना दिए बगैर सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. बाकी झुलसे मजदूरों की इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब स्थित एफसीआई गोदाम में ये हादसा हुआ. गोदाम के अंदर हो रहे निर्माण के दौरान स्लैब डालने के लिए आई मशीन में करंट उतर गया. करंट उतरने से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों का इलाज किया जा रहा है.
वहीं घटना स्थल पर मौजद लोगों की मानें तो पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन सभी को जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया. इस हादसे मारा गया मजदूर केशचंद्र मुस्तफापुर असोथर और अनीश सनगांव कोतवाली सदर का रहने वाला था.
दोपहर लगभग 3 बजे के करीब यह हादसा हुआ. गम्भीर रूप से झुलसे सोनू, सरोज, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं सदर कोतवाल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले सूचना जैसे ही मिली, तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. घायलों का इलाज चल रहा है. दो लोगों की मौत हो गयी है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश का निधन: लंबे समय से बीमार थे, चुनाव प्रकिया पर नहीं पड़ेगा असर