संभल: माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि संभल में 87 तीर्थ स्थल हैं, जो कहीं नहीं मिलेंगे. योगी सरकार ने वंदन योजना के तहत संभल के यम तीर्थ के विकास को एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई है.
योगी सरकार विलुप्त हो चुके तीर्थ स्थलों को संरक्षित करने और उनको विशेष पहचान दिलाने के लिए अग्रसर भूमिका निभा रही है. योगी सरकार संभल नगरी को कल्कि नगरी के तौर पर विकसित करेगी.
संभल हिंसा के बाद असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कानून से बढ़कर कोई नहीं हो सकता चाहे वह किसी भी जाति का व्यक्ति हो. यदि कोई भी कानून को हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि संभल में तीर्थ पहले से ही थे, इसलिए निकल रहे हैं. अगर तीर्थ नहीं होते तो नहीं निकलते. जहां जो तीर्थ है, वहां वह निकाले जा रहे हैं, लोग पूजा करेंगे. इसमें किसी जाति विशेष के लिए नुकसान नहीं है और ना ही वर्ग विशेष के लिए नुकसान है. यहां हमारे पुराने स्थान हैं, इसलिए उनका विकास किया जा रहा है.