लखनऊ: शहर में दौड़ने को तैयार लखनऊ की पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस को नंबर मिल गया है. लखनऊ आरटीओ कार्यालय में बस का रजिस्ट्रेशन गुरुवार शाम को हो गया. पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस को यूपी 32 एक्सएन 6968 नंबर अलॉट हुआ है. अब कल इस बस के लिए ड्राइवर की ट्रेनिंग होगी. इसके बाद कुछ दिन बस का ट्रायल होगा और ट्रायल में सफल होने के बाद ही बस को फ्लैग ऑफ किया जाएगा. पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा जाएगा. मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद शहरवासियों के लिए यह डबल डेकर बस दौड़ना शुरू होगी.
एक महीने से खड़ी थीःएक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद आखिरकार महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंची पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का रजिस्ट्रेशन लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में हो गया. बस का नंबर यूपी 32 एक्सएन 6968 होगा. नगरीय परिवहन निदेशालय की शहर में नवरात्रि के दौरान ही बस सेवा प्रारंभ करने की प्लानिंग है. निदेशालय के सूत्र बताते हैं कि अगले सोमवार से इस सेवा की शुरुआत की जा सकती है. इतने दिन में ड्राइवर की ट्रेनिंग हो जाएगी और बस का ट्रायल भी पूरा कर लिया जाएगा.
रूट और किराया तय हो रहाः अधिकारियों के मुताबिक बस की समयसारिणी और किराया तय किया जा रहा है. रूट पहले ही तय कर लिया गया है. स्कूटर इंडिया से चिनहट स्थित कमता तक बस का संचालन किया जाएगा. वर्तमान में शहर में चल रही एसी इलेक्ट्रिक बस के आसपास ही इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का किराया भी रहने की उम्मीद है.
क्या है खूबियांः दो करोड़ की भगवा रंग की इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस में कुल 65 सीटें हैं. दो मंजिला बस में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहली मंजिल पर बनी सीढ़ियों से आठ स्टेप चढ़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचना होगा. यहां पर वह सीट पर बैठकर आराम से सफर कर सकेंगे.
जल्द मिलेगी बस में सफर की सुविधाः नगरीय परिवहन निदेशालय के जॉइंट डायरेक्टर जयदीप वर्मा का कहना है कि इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय में हो गया है. बस को नंबर अलॉट हो गया है. अब इस बस का ट्रायल कंप्लीट करने के बाद फ्लैग ऑफ कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही शहरवासियों को पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस में सफर की सुविधा मिलेगी
लखनऊ में नवरात्र से डबल डेकर बस चलेगी, रजिस्ट्रेशन हुआ - electric double decker bus - ELECTRIC DOUBLE DECKER BUS
लखनऊ में दो करोड़ की डबल डेकर बस का रजिस्ट्रेशन हो गया है. यह बस इस नवरात्र से चलने की उम्मीद है.
लखनऊ में नवरात्र से चलेगी डबल डेकर बस. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 4, 2024, 8:29 AM IST
|Updated : Oct 4, 2024, 9:11 AM IST
Last Updated : Oct 4, 2024, 9:11 AM IST