दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन बस अड्डों से यूपी व उत्तराखंड के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, तैयार किए गए 11 रूट - INTERSTATE BUS FROM DELHI

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला किया है. इसके लिए कुल 11 रूट तैयार किए गए हैं, जिन पर 38 अंतरराज्यीय बसें चलाई जाएंगी.

delhi news
यूपी के लिए दिल्ली से इलेक्ट्रिक बसें (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 1, 2024, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) इन बसों का संचालन करेगा. कुल 11 रूट तैयार किए गए हैं, जिन पर 12 मीटर की कुल 38 अंतरराज्यीय बसें चलाई जाएंगी. इससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. सितंबर तक इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि 38 अंतरराज्यीय बसें चलाने के लिए 11 रूट तैयार किए गए हैं. इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट और सराय काले खां व गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से किया जाएगा. बसें उत्तराखंड के रुड़की होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मुरादाबाद, रूद्रपुर होते हुए हल्द्वानी जाएंगी.

हापुड़ होते हुए मुरादाबाद, परी चौक-जेवर कट-बाजना-मथुरा कट होते हुए आगरा, लोनी बस स्टैंड, बागपत, बड़ौत, कांधला होते हुए शामली के लिए ई-बस जाएगी. कौशांबी से गजरौला, धामपुर-अफजलगढ़ होते हुए कालागढ़ के लिए ई-बस चलेगी. 38 ई-बसों को चलाने के लिए 85 चालकों की भर्ती की जाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

रूट बसों की संख्या अप/डाउन दूरी

  1. कश्मीरी गेट-हरिद्वार-ऋषिकेश 04 बसें- 530 किमी
  2. कश्मीरी गेट-हरिद्वार-ऋषिकेश 04 बसें- 530 किमी
  3. कश्मीरी गेट-शामली 02 बसें- 200 किमी
  4. आनंद विहार-अलीगढ़-कासगंज 02 बसे- 446 किमी
  5. आनंद विहार-हल्द्वानी 04 बसें- 560 किमी
  6. सराय काले खां-मथुरा 02 बसें -340 किमी
  7. सराय काले खां-आगरा 02 बसें- 474 किमी
  8. कौशांबी-मुरादाबाद 06 बसें- 328 किमी
  9. कौशांबी-बरेली 06 बसें- 518 किमी
  10. कौशांबी-मेरठ 04 बसें- 152 किमी
  11. कौशांबी-धामपुर-कालागढ़ 02 बसें- 456 किमी

इलेक्ट्रिक बसों को गाजियाबाद के साहिबाबाद डिपो में खड़ा किया जाएगा. इन बसों को चार्ज करने के लिए यहां पर 6 करोड़ 84 लाख रुपये में तीन एमवीए और पांच एमवीए के आठ चार्जिंग प्वाइंट बनाने का काम जल्द शुरू होगा. साथ ही प्रस्तावित रूट पर भी चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. मुरादनगर, मुरादाबाद, अलीगढ़ मथुरा, फर्रुखाबाद, बदायूं, नजीबाबाद, कासगंज, मथुरा डिपो में भी चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:DTC की बसों के ब्रेकडाउन ने बढ़ाई चालकों और यात्रियों की मुसीबत, बीच रास्ते में बंद हो जाती हैं बसें

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद के RRTS स्टेशनों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बस, बेहतर होगी लास्ट माइल कनेक्टिविटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details