नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी डिपो में मंगलवार दोपहर चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई. इसके चलते डिपो में भगदड़ मच गई. वहां खड़ी अन्य बसों को डिपो से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर करीब 3:30 बजे घटी.
दरअसल, दिल्ली में करीब 7,500 बसें सड़कों पर चलाई जाती हैं, जिनमें रोजाना करीब 40 लाख यात्री सफर करते हैं. इन बसों में 2,000 इलेक्ट्रिक बसे हैं, जो विभिन्न डिपो से संचालित की जाती हैं. मंगलवार दोपहर डिपो में बस चार्ज की जा रही थी, कि तभी अचानक उसमें आग लग गई. बस में आग लगने से डिपो में भगदड़ मच गई और अन्य चालक-परिचालक बस को लेकर डिपो से भागने लगे.
शॉर्ट सर्किट की संभावना:घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई, तब तक बस जल चुकी थी. गनीमत रही की चलती बस में आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कहा जा रहा है कि आग आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.