दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बुराड़ी डिपो में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं - FIRE IN ELECTRIC BUS DELHI

राजधानी में इलेक्ट्रिक बस में आग लगने की घटना सामने आई है. जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त बस को चार्ज किया जा रहा था.

दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस में लगी आग
दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2024, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी डिपो में मंगलवार दोपहर चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई. इसके चलते डिपो में भगदड़ मच गई. वहां खड़ी अन्य बसों को डिपो से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर करीब 3:30 बजे घटी.

दरअसल, दिल्ली में करीब 7,500 बसें सड़कों पर चलाई जाती हैं, जिनमें रोजाना करीब 40 लाख यात्री सफर करते हैं. इन बसों में 2,000 इलेक्ट्रिक बसे हैं, जो विभिन्न डिपो से संचालित की जाती हैं. मंगलवार दोपहर डिपो में बस चार्ज की जा रही थी, कि तभी अचानक उसमें आग लग गई. बस में आग लगने से डिपो में भगदड़ मच गई और अन्य चालक-परिचालक बस को लेकर डिपो से भागने लगे.

चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में लगी आग (ETV Bharat)

शॉर्ट सर्किट की संभावना:घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई, तब तक बस जल चुकी थी. गनीमत रही की चलती बस में आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कहा जा रहा है कि आग आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में चलती बस में अचानक से लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

आए दिन हो रहे हादसा: दिल्ली में सड़कों पर दौड़ रही बसें आए दिन आग की चपेट में आ रही हैं. इससे पहले भी इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. ये इलेक्ट्रिक बसें नई हैं, जिनमें आग लगना न केवल चिंताजनक है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा भी है. पूर्व में परिवहन विभाग की तरफ से इन बसों को बनाने वाली कंपनियों को ऑडिट करने का भी आदेश दिया गया था. इसमें बसे में आग लगने का कारण पता लगाने और उसे दूर करने को कहा गया था.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक के बाद एक हुए कई विस्फोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details