उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी पर बरसे प्रीतम सिंह और जोत सिंह गुनसोला, कहा- उनका होना ना के बराबर - lok sabha election 2024

lok sabha election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को साधने का काम कर रही हैं, ताकि चुनाव में वो जीत का परचम लहरा सकें. इसी क्रम में सहिया मंडी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला की चुनावी जनसभा हुई, जिसमें चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने मोदी सरकार और भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह पर तंस कसा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:32 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी पर बरसे प्रीतम सिंह और जोत सिंह गुनसोला

विकासनगर: टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला की चुनावी जनसभा सहिया मंडी मैदान में आयोजित हुई. जनसभा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और हारूल नृत्य पर जमकर थिरके. इसी बीच प्रीतम सिंह ने भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह पर जुबानी हमला बोला.

प्रीतम सिंह बोले-माला राज्य लक्ष्मी शाह नाम की सांसद:कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनता से टिहरी लोक सभा सीट से प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के पक्ष में वोट देने की अपील की और भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह पर तंज कसते हुए कहा कि 12 साल से सांसद एक भी दिन लोकसभा की कार्रवाई में नहीं दिखाई दी. जिससे ऐसी सासंद हमारी क्षेत्र की आवाज नहीं उठा पाएंगी. उनका होना या ना होना बराबर है. उन्होंने कहा कि जौनसार बावर के लोगों से मेरा परिवार का नाता है, जब तक शरीर में जान है, तब तक जौनसार बावर की जनता के साथ हर दुख सुख में खड़ा रहूंगा. यह विश्वास और भरोसा मैं क्षेत्र की जनता को देता हूं.

बोले बेरोजगारी और महंगाई चरम पर:प्रीतम सिंह ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. राशन की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाली चीनी और मिट्टी तेल को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों मे जूं तक नहीं रेंगी. मणिपुर हिंसा और अंकिता भंडारी मामले में भाजपा सरकार चुप्पी साधे हुए है. जिससे साफ साबित होता है कि महिलाओं को भाजपा कितना सम्मान व संरक्षण देती है.

कांग्रेस को वोट देने की अपील:टिहरी लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है और कई जांबाज सिपाही दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना को संसद में निरस्त करने का काम किया जाएगा. उन्होंने चकराता विधानसभा क्षेत्र की जनता से 19 अप्रैल को अपना मत कांग्रेस के पक्ष में देने की अपील की है, ताकि देश में एक मजबूत सरकार बने.

इंडिया एयरलाइंस की बनेगी सरकार:टिहरी लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि देश का आमजन मान चुका है कि परिवर्तन की लहर होगी और वह परिवर्तन की लहर भी टिहरी संसदीय क्षेत्र से चलेगी. इसके बाद पूरे देश में परिवर्तन होगा और इंडिया एयरलाइंस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सभी साथियों से संवाद स्थापित करते हुए कार्य किया जाएगा.

पार्टी में महिलाओं का सम्मान:प्रदेश कांग्रेस की महिला प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा ने कहा कि पंचायत और निकायों में जो 33% आरक्षण देने का कार्य किया गया है, वह कांग्रेस पार्टी ने किया है. कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने इस देश को प्रथम महिला प्रधानमंत्री दिया है. प्रथम लोकसभा स्पीकर देने का कार्य भी सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा सिर्फ महिलाओं का सम्मान करने का कार्य किया गया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी का 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा महज एक दिखावा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 10, 2024, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details