झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांचवें चरण के लिए झारखंड की तीन सीटों पर चुनावी प्रक्रिया शुरू, दो पर त्रिकोणीय मुकाबला - Election process begins on 3 seats - ELECTION PROCESS BEGINS ON 3 SEATS

Election process begins on 3 seats. झारखंड में 20 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. देश में पांचवे और झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 मई को होगा. झारखंड के तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में दो पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

ELECTION PROCESS BEGINS ON 3 SEATS
ELECTION PROCESS BEGINS ON 3 SEATS

By IANS

Published : Apr 26, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 3:47 PM IST

रांची: झारखंड में तीन लोकसभा सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ चुनावी प्रक्रिया का आगाज हो गया. यहां 3 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इन सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी इसी कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराया जाएगा. देश में लोकसभा के पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण की इन तीन सीटों पर कुल 58 लाख 22 हजार 839 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे. फिलहाल ये तीनों सीटें भाजपा के कब्जे में हैं, लेकिन इनमें से दो सांसद हजारीबाग के जयंत सिन्हा और चतरा के सुनील सिंह की जगह पार्टी ने नए चेहरों को उतारा है.

इस फेज में कोडरमा सीट पर भाजपा की प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और इंडिया गठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी और बगोदर इलाके के विधायक विनोद सिंह के बीच मुकाबला संभावित है. हालांकि यहां पूर्व विधायक झामुमो नेता प्रो. जयप्रकाश वर्मा के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आने से त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन सकती है.

हजारीबाग सीट पर दो विधायक भाजपा के मनीष जायसवाल और जयप्रकाश भाई पटेल के आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही है. चतरा सीट पर भाजपा के कालीचरण सिंह, इंडिया गठबंधन की ओर से झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री कांग्रेस के केएन त्रिपाठी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरने जा रहे राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

ये भी पढ़ें:

चमरा लिंडा की एंट्री से क्यों बेचैन है भाजपा और कांग्रेस, लोहरदगा सीट पर क्या पड़ेगा असर - lok sabha election 2024

भाजपा हर हाल में करेगी 400 पार, भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएगी जनता : बाबूलाल मरांडी - Kalicharan Singh nomination

Last Updated : Apr 26, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details