हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद पर 12 नामांकन हुए हैं, जबकि 60 वार्डों के लिए पार्षदों में 267 नामांकन किए गए हैं. 30 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी. इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच हुई. 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है और 3 जनवरी से चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे.
प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का करें पालन:रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में तीन वार्ड ऐसे हैं, जिनमें केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. यानी उन प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. इसके अलावा अन्य पार्षदों और मेयर प्रत्याशियों के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.