पटना: देश भर में भाजपा संगठन पर्व मना रही है और राज्यों में भी सदस्यता अभियान के साथ-साथ जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया चल रही है. चयन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये जा रहे हैं. बिहार के चुनाव पदाधिकारी की कमान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दी गई है.
बिहार में 60 लाख से अधिक सदस्य: भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. संगठन पर्व के तहत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था. 60 लाख से अधिक सदस्य ओटीपी के साथ बनाए जा चुके हैं और मंडल अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है.
बिहार के प्रभारी बने मनोहर लाल खट्टर : बिहार में भी चुनाव को अंतिम रूप देना है और प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर भी मुहर लगना है. पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. बिहार की कमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को दी गई है.
प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर लगेगी मुहर: मनोहर लाल खट्टर की देखरेख में बिहार में संगठनात्मक चुनाव को अंतिम रूप दिया जाएगा और प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर मुहर लगाई जाएगी. इसी के साथ प्रदेश स्तर की कमेटी भी स्वरूप ले लेगी.