छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में बीजेपी मंडल अध्यक्ष चुनाव, जानिए किन्हें मिली चुनाव कराने की जिम्मेदारी - ELECTION OF NEW MANDAL

बालोद जिले में 17 मंडलों का गठन किया गया है.जिसके लिए मंडल अध्यक्ष चुनाव की तारीख घोषित की गई है.

ELECTION OF NEW MANDAL
बालोद के नए मंडलों में बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2024, 7:24 PM IST

बालोद :बालोद जिले के सत्ताधारी पार्टी का बरसों बाद अब पुनः परिसीमन हुआ है. जिसका आने वाले एक से दो दिन में मंडल के अध्यक्षों का चुनाव होगा. जिले के तीन विधानसभा के हिसाब से पहले 9 मंडल हुआ करते थे. लेकिन परिसीमन के बाद से यहां पर 17 मंडल अस्तित्व में आएंगे. संगठन चुनाव के प्रभारी नीलू शर्मा आने वाले दो दिनों में मंडल के चुनाव को संपन्न कराएंगे. जिसकी तैयारी संगठन स्तर पर पूरी की जा चुकी है. वहीं अब नए मंडलों के निर्माण के साथ नए लोगों को मौका मिल पाएगा.



संगठन के हिसाब से हुआ परिसीमन :बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के अनुसार बालोद जिले में संगठनात्मक परिसीमन के बाद वर्तमान नौ मंडलों से 8 नए मॉडल का विस्तार करते हुए प्रदेश नेतृत्व ने जिले में 17 मंडल की घोषणा की है. जिसके अनुसार बालोद शहर मंडल, जुंगेरा मंडल,करहीभदर मंडल, गुरुर मंडल, मिर्रीटोला(पुरुर) मंडल, सनौद मंडल, गुंडरदेही मंडल, ओटेबंद मंडल, सिकोसा मंडल , अर्जुंदा मंडल ,खेरथा मंडल, सुरेगांव मंडल ,दल्ली राजहरा मंडल, डौंडी मंडल ,कुसुमकसा मंडल, डौंडी लोहारा मंडल, रेंगाडबरी मंडल का गठन किया है.


नए अध्यक्षों के लिए प्रभारी नियुक्त :भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि पार्टी में संगठन चुनाव के अंतर्गत बूथ कमेटियों के गठन के साथ ही मंडल अध्यक्ष का चुनाव होगा. प्रवक्ता नीलू शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक 11 एवं 12 दिसंबर को समस्त मंडलों में मंडल अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

चुनाव के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. नए मंडलों के विस्तार से युवा तरुनाई को अवसर मिलने जा रहा है. पार्टी संगठन और मजबूत हो पाएगा, इससे पहले लगभग 15 वर्ष पूर्व और परिसीमन हुआ था. लेकिन ये परिसीमन बेहद विस्तृत है -कृष्णकांत पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी

किसे कहां के चुनाव की जिम्मेदारी :जिला भाजपा कार्यालय बालोद में जिला चुनाव अधिकारी नीलू शर्मा ने 11 दिसंबर को दल्ली राजहरा मंडल चुनाव अधिकारी पवन साहू , डौंडी कुसुमकसा चुनाव अधिकारी प्रीतम साहू, जुंगेरा करहीभदर मंडल के चुनाव दिलीप शर्मा एवं 12 दिसंबर को अर्जुंदा, सिकोसा मंडल के चुनाव हेतु यशवंत जैन गुंडरदेही और सिकोसा मंडल चुनाव के लिए कृष्णकांत पवार बालोद (शहर), सनौद मंडल वीरेंद्र साहू ,खेरथा सुरेगांव मंडल राकेश यादव ,डौंडी लोहारा रेंगाडबरी मंडल यज्ञदत्त शर्मा, गुरुर मिर्रीटोला(पुरुर) चेमन देशमुख को मंडल चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

35 से 45 वर्ष के होंगे मंडल अध्यक्ष :जिला महामंत्री एवं जिला चुनाव सह अधिकारी राकेश छोटू यादव ने बताया कि जिला बीजेपी कार्यालय में इसके लिए वरिष्ठ नेताओं की आवश्यक बैठक रखी गई. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मापदंडों के साथ निर्धारित आयु सीमा के 35 से 45 वर्ष के निष्ठावान एवं सक्रिय कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया को निभाते हुए मंडल चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

भैरमगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या, नक्सलियों का मिला पर्चा
भिलाई पुलिस ने शुरू की संगठित भिक्षावृत्ति गिरोह की जांच, खंगाला जा रहा नाम पता और क्राइम रिकॉर्ड
उतई में पैसों के लेनदेन में हत्या, उधार नहीं लौटाने पर जानलेवा हमला


ABOUT THE AUTHOR

...view details