रांची:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रांची जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. चुनाव के घोषणा से पहले ही निष्पक्ष मतदान की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर आधा दर्जन के करीब मॉनिटरिंग सेल का ड्राय रन भी शुरू कर दिया गया है.
इलेक्शन एकस्पेंडेचर मॉनिटरिंग सेल
लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी कभी भी बज सकती है. अनुमान है कि इसी हफ्ते देश मे लोकसभा चुनावों का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में रांची जिला प्रशासन की तरफ से भी प्रशासनिक तौर पर अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर पूरी की जा रही है, ताकि शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न करवाया जा सके. लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल को विशेष रूप से तैयार किया गया है. यह सेल चुनाव की घोषणा होते ही पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा.
रांची डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी एनफोर्समेंट एजेंसियां प्रभावी हो जाती हैं. वहीं स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव की अधिसूचना के साथ ही अलर्ट हो जाती हैं. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव की निगरानी बेहद महत्वपूर्ण होती है. चुनाव के संचालन के दौरान उम्मीदवार के खर्चों का रिकॉर्ड रखना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसकी निगरानी का पूरा दायित्व इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के ऊपर होता है. इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के अंतर्गत धन के आने-जाने का सारा हिसाब किताब रहता है जो चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा है.
सी विजिल ऐप का होगा प्रयोग