बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर, लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों और अधिकारियों से लेंगे फीडबैक

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में टीम सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक बिहार के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.

बिहार दौरे पर चुनाव आयोग की टीम
बिहार दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 9:07 AM IST

पटना:लोकसभा चुनावकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग की 11 सदस्य टीम पटना पहुंची है. टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं. तीन दिनों के प्रवास के दौरान पहले दिन सोमवार देर शाम मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने झारखंड के अधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर फीडबैक प्राप्त किया. उन्होंने झारखंड के पुलिस नोडल ऑफिसर और केंद्रीय पुलिस फोर्स के नोडल ऑफिसर्स के साथ बैठक की और चुनाव संबंधित तैयारी की समीक्षा की.

बिहार दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

बिहार दौरे पर चुनाव आयोग की टीम:वहीं, अपने बिहार प्रवास के दूसरे दिन आज मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक बिहार के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में चुनाव से संबंधित राजनीतिक दलों का फीडबैक प्राप्त करेंगे. राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी चुनाव को लेकर अपनी सुझाव देंगे. वहीं दोपहर 11:45 बजे से शाम 7:00 बजे तक बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ जिला वर समीक्षा करेंगे. सभी 38 जिलों की अलग-अलग समीक्षा होगी.

दिन दिवसीय दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त: भारत निर्वाचन आयोग के पटना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपने प्रवास के तीसरे दिन बुधवार सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार और पुलिस नोडल ऑफिसर के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस फोर्स के नोडल ऑफीसर्स के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एनफोर्समेंट एजेंसी के साथ समीक्षा करेंगे. इसके बाद चुनाव आयोग की टीम प्रेस वार्ता करेगी और चुनाव संबंधित तैयारी की जानकारी देगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक: बहरहाल, आज देखना है कि महत्वपूर्ण है कि बिहार की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चुनाव आयोग के पास जाकर क्या सुझाव देते हैं. कितने राजनीतिक दल ईवीएम से संबंधित सुझाव देते हैं और फर्जी मतदान को रोकने के लिए कौन क्या सुझाव देता है, यह भी देखना दिलचस्प होगा.

Last Updated : Feb 20, 2024, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details