हल्द्वानी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले जहां प्रत्याशी चुनावी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं तो वहीं पुलिस-प्रशासन और निर्वाचन आयोग की टीम भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए मैदान पर मुस्तैदी से डटी हुई है. जिसका परिणाम ये है कि पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम लगातार अवैध शराब, कैश और अवैध चुनाव प्रचार सामग्री को पकड़ रही है. इसी क्रम में निर्वाचन विभाग की SST (स्टैटिक सर्विलांस टीम) टीम ने नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में कैश पकड़ा.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हल्द्वानी विधानसभा सीट के एआरओ/ सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि एसएसटी की टीम लगातार चेकिंग करने में लगी हुई है. मंगलवार रात को भी टीम काठगोदाम चेक पोस्ट के पास चेकिंग कर रही थी. तभी टीम ने सितारगंज के रहने वाले एक व्यक्ति की चेकिंग की, जिसके पास से करीब 1 लाख 37 हजार रुपए की नकदी मिली.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी का कहना है कि जब उस व्यक्ति से कैश के बारे में पूछा गया तो वो कोई सही जानकारी नहीं दे पाया. न ही कैश के संबंधित कोई दस्तावेज दिखा पाया, जिसके बाद टीम ने व्यक्ति से पास बरामद हुए कैश को अपने कब्जे में ले लिया. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि बरामद नकदी को सील कर आयकर विभाग को सूचित किया गया है.