रामगढ़: जिले के पतरातू लेक रिसॉर्ट में चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. रिसॉर्ट के पर्यटन विहार सभागार में आयोजित इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास और धर्मेंद्र शर्मा ने झारखंड के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की गई.
आपको बता दें कि राज्य में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के वरीय चुनाव आयुक्त नितेश व्यास और धर्मेंद्र शर्मा गुरुवार को पतरातू गेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान झारखंड के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार इस बैठक में मौजूद हुए.
जानकारी के अनुसार, झारखंड में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त की बैठक अहम मानी जा रही है. पर्यटन विहार इलाके में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. बैठक खत्म होने के बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार मीडिया को बैठक की जानकारी देंगे, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.