दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने केजरीवाल को दिया जवाब, लगाए थे कई आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला - EC REPLY TO KEJRIWAL ALLEGATIONS

अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मामला जिला निर्वाचन अधिकारी नई दिल्ली को जांच के लिए भेजा था.

चुनाव आयोग का केजरीवाल के आरोपों पर जवाब
चुनाव आयोग का केजरीवाल के आरोपों पर जवाब (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2025, 10:33 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 9:45 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ धमकी और उत्पीड़न की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पूरा मामला जिला निर्वाचन अधिकारी नई दिल्ली को जांच के लिए भेजा था.

डीईओ की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आप कार्यकर्ताओं को धमकाने के आरोपों को लेकर पुलिस और अन्य संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई. रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकतर मामलों में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. हालांकि, जब भी किसी राजनीतिक दल द्वारा लिखित शिकायत दी जाती है तो नियमानुसार जांच कर उचित कार्रवाई की जाती है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि जिन मामलों का जिक्र आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया था. उनमें पुलिस ने कानून के अनुसार जरूरी कदम उठाए हैं. इसके अलावा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के C-VIGIL पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है.

चुनाव आचार संहिता के तहत भी की कार्रवाई:चुनाव प्रक्रिया के दौरान अब तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 115 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही 7 जनवरी 2025 से अब तक इस क्षेत्र में 36 लाख नकद, 144 लीटर शराब, 8.9 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 1.22 करोड़ रुपए मूल्य के बहुमूल्य धातु और 97 लाख के अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पूरे दिल्ली में अब तक 6,028 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है. साथ ही 38.64 करोड़ नकद, 1.32 लाख लीटर शराब, 88.40 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थ, 81.05 करोड़ के बहुमूल्य धातु और 5.53 करोड़ के अन्य सामान जब्त किए गए हैं.

शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई:बता दें, चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 642 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें और 633 स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी राजनीतिक दलों को स्वतंत्र रूप से प्रचार करने की अनुमति है. यदि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा धमकी या डराने-धमकाने की कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 3, 2025, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details