लखनऊ: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के गृह सचिव सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को तत्काल प्रभाव हटा दिया है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया है कि, मुख्यमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी के साथ जिन अफसर के पास गृह सचिव का का चार्ज था, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई है.
1995 बैच के IAS हैं संजय प्रसाद: उत्तर प्रदेश में 1995 बैच के आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद वर्तमान समय में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन विभाग के रूप में तैनात थे. संजय प्रसाद के पास सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में भी जिम्मेदारी थी. सोमवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से किसी नए अधिकारी को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारियां को आगे बढ़ाने के लिए गृह सचिव के पद पर तैनात किए जाने की कार्रवाई अगले कुछ घंटे में की जा सकती है.