पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव के साथ-साथ नवादा डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल पर एक्शन लिया है. निर्वाचन आयोग ने चारों अधिकारियों को चुनावी कार्य से हटा दिया है. साथ ही आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी पर नहीं लगाने का निर्देश दिया है.
बिहार के मुख्य सचिव को दी जानकारी:निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार, बिहार सरकार को भोजपुर और नवादा के डीएम और एसपी को हटाने का आदेश भेज दिया गया है. इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव को भी निर्देश दे दिया गया है. इसेके साथ ही दोनों डीएम हटाए जाने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
कौन है भोजपुर डीएम:छपरा जिले के रिविलगंज निवासी राजकुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई. इसके बाद राजेंन्द्र कॉलेज छपर से इंटर, ग्रेजुएट और पीजी की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए वाराणसी गए. बीएचयू से बीएड किया. भोजपुर डीएम ने सरकारी शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. 1999 में बीपीएससी परीक्षा पास की. इसके बाद छपरा के एक स्कूल में नौकरी की शुरुआत की.