बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर और नवादा DM-SP को चुनावी ड्यूटी से हटाने का निर्देश, चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने भोजपुर के डीएम और एसपी के साथ-साथ नवादा के डीएम और एसपी पर भी एक्शन लिया है. EC ने चारों को चुनावी ड्यूटी पर नहीं लगाने का निर्देश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 3:09 PM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव के साथ-साथ नवादा डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल पर एक्शन लिया है. निर्वाचन आयोग ने चारों अधिकारियों को चुनावी कार्य से हटा दिया है. साथ ही आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी पर नहीं लगाने का निर्देश दिया है.

बिहार के मुख्य सचिव को दी जानकारी:निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार, बिहार सरकार को भोजपुर और नवादा के डीएम और एसपी को हटाने का आदेश भेज दिया गया है. इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव को भी निर्देश दे दिया गया है. इसेके साथ ही दोनों डीएम हटाए जाने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

कौन है भोजपुर डीएम:छपरा जिले के रिविलगंज निवासी राजकुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई. इसके बाद राजेंन्द्र कॉलेज छपर से इंटर, ग्रेजुएट और पीजी की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए वाराणसी गए. बीएचयू से बीएड किया. भोजपुर डीएम ने सरकारी शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. 1999 में बीपीएससी परीक्षा पास की. इसके बाद छपरा के एक स्कूल में नौकरी की शुरुआत की.

शिवहर में बतौर डीएम हुई थी पोस्टिंग: इससे पहले शिवहर में बतौर डीएम उनकी पोस्टिंग थी. इससे पहले मुंगेर जिला में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे. एसडीओ के पद पर भी चयन हुआ. लेकिन आईएएस बनने की चाह में कड़ी मेहनत की और साल 2010 में सफलता मिली. उनका बिहार कैडर में चयन हुआ और पहली पोस्टिंग पूर्णिया सदर एसडीओ के पद पर हुई. इसे बाद समाज कल्याण विभाग में बतौर डायरेक्टर पोस्टिंग मिली.

निर्वाचन आयोग ने तय किए ऑब्जर्वर: 1988 बैच राजस्थान कैडर के रिटायर्ड आईएएस मनजीत सिंह को बिहार का जनरल स्पेशल ऑब्जर्वर बनाया गया है. 1981 बैच के आंध्र प्रदेश केडर के रिटायर्ड आईपीएस विवेक दुबे को बिहार का पुलिस स्पेशल ऑब्जर्वर बनाया गया है.

इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव को लेकर नवादा DM ने किया EVM डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details