रांची: चुनाव आयोग आज अपराह्न 3:00 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में विधानसभा चुनावों की घोषणा करने वाला है. आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया इनविटेशन में ASSEMBLIES शब्द का इस्तेमाल किया है. इससे साफ है कि एक से ज्यादा राज्य में चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी. इस खबर के आते ही चर्चा शुरू हो गई है कि क्या झारखंड में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. हालांकि, सिवाय कयासों और संभावनाओं के, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है. इस मामले में तर्क के आधार पर अनुमान लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, किसी भी विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने के छह माह के भीतर आयोग को चुनाव कराने का अधिकार है. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को पूरा हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सितंबर तक चुनाव कराना है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को पूरा हो रहा है. इस लिहाज से इन सभी राज्यों में चुनाव कराए जा सकते हैं.
आमतौर कहा जाता है कि किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की टीम एक बार दौरा जरूर करती है. साथ ही तारीखों की घोषणा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही की जाती है. झारखंड में 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है. इस लिहाज से एक पक्ष का कहना है कि झारखंड में चुनाव की घोषणा हो जाएगी, ऐसा संभव नहीं दिख रहा है.
हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि यह जरुरी नहीं है कि आयोग की टीम चुनाव से पहले विजिट करे. यह भी जरुरी नहीं है कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद ही तारीख की घोषणा हो. क्योंकि जिन चार राज्यों में चुनाव की संभावना है, उनमें से किसी भी राज्य में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ है.