रांची: झारखंड में चल रहे दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान पर चुनाव आयोग तीसरी आंख से नजर रख रही है. मतदान केन्द्र पर लगे कैमरे के जरिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रुम से वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार सहित कई पदाधिकारी खुद कंट्रोल रूम के जरिए मतदान पर नजर रख रहे हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने बताया कि मधुपुर बूथ संख्या 111 के पीठासीन पदाधिकारी को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत यदि आयोग तक पहुंचती है तो उस पर बिना देर किए कार्रवाई होगी. एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान की धीमी रफ्तार है इसलिए धनबाद, बोकारो जैसे विधानसभा क्षेत्र के मतदाता को अभी भी वक्त है घर से निकलकर वोट करें. उन्होंने कहा कि 11 बजे तक
ओवरऑल 31.37 % मतदान हुआ है. अभी तक सबसे ज्यादा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में 38.35 % मतदान हुआ है वहीं सबसे कम धनबाद में हुआ है. धनबाद में अब तक महज 21.65 % हुआ है.