रांची: झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव करने की तैयारी में जुटा है. चुनाव को देखते हुए एक ही स्थान पर तीन साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित अधिकारियों को चुनाव आयोग ने 20 अगस्त तक हटाने का निर्देश दिया है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य सरकार को लिखी गई चिट्ठी में झारखंड सहित महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.
झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल होने हैं ऐसे में आयोग ने निर्वाचन कार्य से सीधे जुड़े पदाधिकारी को छोड़कर अन्य अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है. भारत निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मुख्य सचिव को चिट्ठी भेज कर आयोग के निर्देश से अवगत कराया है. इसके साथ ही सभी जिला पदाधिकारी को भी सूचित किया है.
जल्द ही विधानसभा चुनाव होने की है संभावना
झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं हरियाणा का 3 नवंबर और इसी साल जम्मू कश्मीर का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव आयोग इन चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है.