उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला वोटर हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है, उत्तराखंड के हर जिले में मिल रही ये खास सुविधा - women model polling booth - WOMEN MODEL POLLING BOOTH

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों को कई सुविधाएं दी हैं, जिसमें एक है आदर्श महिला पोलिंग बूथ. यहां पर मतदान कर्मचारी भी महिलाएं ही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 2:33 PM IST

महिला वोटर हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान केंद्रों पर बढ़-चढ़कर मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से हर साल की तरह इस बार भी हर विधानसभा में महिला पोलिंग बूथ और हर जिले में एक-एक आदर्श महिला पोलिंग बूथ बनाया गया है.

आदर्श महिला पोलिंग बूथ की खास बात ये है कि इस बूथ में पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही हैं. इसके साथ ही इस आदर्श महिला पोलिंग बूथ पर पिंक रंग के बैनर पोस्टरों को लगाया गया है, ताकि ये बूथ मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर सकें.

इन आदर्श महिला पोलिंग बूथ को एसबीआई के सीएसआर फंड के तहत बनाया गया है. एसबीआई की इवेंट मैनेजमेंट टीम ने बताया कि आदर्श महिला पोलिंग बूथ को पिंक कलर से सजाने के साथ ही मतदाताओं के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है.

इस बूथ की सभी मतदान कर्मचारी महिलाएं हैं. मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी, पंखे की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही पानी की व्यवस्था भी की गई है. यही नहीं, इस बार गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिला मतदाताओं को देखते हुए मातृ शिशु केंद्र भी बनाया गया है, जहां बच्चों के खेलने के लिए खिलौने रखे गए हैं ताकि जो महिला मतदाता अपने छोटे बच्चों के साथ आती हैं वो भी आसानी से मतदान कर सकें.

निर्वाचन आयोग हर साल मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने को लेकर अलग-अलग तरीके अपनाता है. इसी क्रम में प्रदेश में करीब 200 यूनिक बूथ बनाए गए हैं, जिसमें आदर्श बूथ, महिला बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ शामिल हैं. आदर्श बूथ में मतदाताओं के लिए तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें बैठने के लिए कुर्सी, पीने के लिए पानी और गर्मी से बचने के लिए पंखे की व्यवस्था की गई है. प्रदेश में बनाए गए सभी महिला बूथों यानी सखी बूथों में पीठासीन अधिकारी के साथ ही सुरक्षा में तैनात सभी कर्मचारी महिलाएं ही हैं. इसी तरह पीडब्ल्यूडी बूथ में तैनात सभी कर्मचारी दिव्यांग हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Apr 19, 2024, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details