नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. उधर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के cVIGIL पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है. साथ ही चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान अब तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 115 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है.
इसके अलावा ही 7 जनवरी से अब तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 36 लाख रुपये नकद, 144 लीटर शराब, 8.9 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 1.22 करोड़ रुपए के बहुमूल्य धातु और 97 लाख रुपये के अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. वहीं पूरी दिल्ली में अब तक 6,028 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है. साथ ही पूरी दिल्ली में 38.64 करोड़ नकद रुपये, 1.32 लाख लीटर शराब, 88.40 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 81.78 करोड़ के बहुमूल्य धातु और 5.53 करोड़ के अन्य सामान जब्त किए गए हैं.