दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में मतदान से पहले चुनाव आयोग ने अब तक 38 करोड़ नकदी सहित ये चीजें की जब्त - ELECTION COMMISSION ACTION

दिल्ली में चुनाव आयोग की तरफ से कार्रवाई जारी है. इसके तहत अब तक 38 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई है.

चुनाव आयोग की कार्रवाई जारी
चुनाव आयोग की कार्रवाई जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2025, 10:38 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 10:58 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. उधर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के cVIGIL पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है. साथ ही चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान अब तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 115 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है.

इसके अलावा ही 7 जनवरी से अब तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 36 लाख रुपये नकद, 144 लीटर शराब, 8.9 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 1.22 करोड़ रुपए के बहुमूल्य धातु और 97 लाख रुपये के अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. वहीं पूरी दिल्ली में अब तक 6,028 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है. साथ ही पूरी दिल्ली में 38.64 करोड़ नकद रुपये, 1.32 लाख लीटर शराब, 88.40 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 81.78 करोड़ के बहुमूल्य धातु और 5.53 करोड़ के अन्य सामान जब्त किए गए हैं.

कई टीमें तैनात: चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 642 फ्लाइंग स्क्वाड टीमें और 633 स्टैटिक सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी राजनीतिक दलों को स्वतंत्र रूप से प्रचार करने की अनुमति है. यदि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा धमकी या डराने-धमकाने की कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

5 फरवरी को होगा मतदान: गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों को की घोषणा 7 जनवरी को की गई थी, जिसके बाद से सभी राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगाकर लोगों को अपनी तरफ करने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 3, 2025, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details