दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज से रफ्तार पकड़ सकता है चुनाव प्रचार, छुट्टी के दिन लोगों के बीच जाएंगे प्रत्याशी - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली में आज बड़ी संख्या में प्रत्याशी लोगों के बीच प्रचार के लिए जा सकते हैं. 20 तारीख नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है.

आज रफ्तार पकड़ सकता है चुनाव प्रचार
आज रफ्तार पकड़ सकता है चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 7:45 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इसके बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुट गई है. दिल्ली-एनसीआर में अधिकतर नौकरीपेशा लोग रहते हैं, हालांकि रविवार को छुट्टी होने के चलते अधिकतर लोग घर पर ही रहते हैं. ऐसे में नामांकन समाप्त होने के बाद माना जा रहा है कि रविवार को चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ सकता है.

लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए प्रत्याशी जमीनी स्तर पर ताकत झोंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. बड़ी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट, पटपड़गंज समेत कई सीटें ऐसी हैं जो की चर्चा का विषय बनी हुई है. सोमवार को राहुल गांधी, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर संदीप दीक्षित के पक्ष में वोट मांगेंगे.

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साथा. उन्होंने कहा कि वो क‍िराएदारों के ल‍िए बार-बार ब‍िल माफ करने का वादा करते हैं. आज से पांच साल पहले भी ऐसा ही वादा क‍िया था. लेक‍िन आज तक कुछ क‍िए नहीं. दरअसल, केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि दिल्ली में फ‍िर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ्त बिजली-पानी का फायदा हर किराएदार को मिलेगा. ये केजरीवाल की गारंटी है- हर किराएदार को समान अधिकार और सुविधाएं दी जाएंगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

कल नाम वापस लेने की अंतिम तारीख:20 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. सोमवार शाम तक साफ हो जाएगा कि कुल कितने प्रत्याशी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मैदान में हैं. वहीं चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से घोषणा की गई है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. (पढ़ें पूरी खबर)

क्राउड फंडिग के जरिए मिली राशि:उधर आप नेता सत्येंद्र जैन विधानसभा चुनाव में शकूरबस्ती सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी से टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने लोगों से चंदा मांगा था, क्राउड फंडिंग के जरिए निर्धारित चंदे की राशि 40 लाख उन्हें मिल चुका है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम जनता से मिले चंदे के पैसों से चुनाव लड़ती है और चुनाव जीतकर जनता के लिए काम करती है. (पढ़ें पूरी खबर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details