बालोद : नगरीय निकाय चुनाव का शोर थमने के बाद अब गांव की सरकार बनाने गांवों में प्रचार प्रसार देखने को मिल रहा है. संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने प्रचार के दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोला.संगीता सिन्हा ने बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के शराब को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसा. संगीता सिन्हा ने कहा कि सरकार के विधायक कहते हैं कि हम उच्च स्तर का शराब रेस्टोरेंट के माध्यम से देंगे. आखिर ये छत्तीसगढ़ में क्या करना चाहते हैं समझ नहीं आ रहा है. हम जब बच्चों के साथ रेस्टोरेंट में जन्मदिन मनाने भी जाते हैं तो असहाय महसूस करते हैं.
विधायक के बीजेपी सरकार पर बोला हमला : आपको बता दें कि विधायक संगीता सिन्हा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी पूजा साहू के पक्ष में प्रचार करने मैदान में उतरी हैं. जिले के सभी 14 जिला पंचायत क्षेत्र में अब प्रचार प्रसार पूरे जोर शोर से चल रहा है. प्रचार के माध्यम से विधायक संगीता सिन्हा ने राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में महतारी बंधन की राशि 15 सौ रुपए मिल रही है तो इस सरकार को भी राशि बढ़ानी चाहिए. सारी योजनाओं को तो सरकार बंद कर चुकी है.इसलिए हमें एकजुट होकर सरकार को सबक सिखाना होगा.
कांग्रेस और बीजेपी में सीधी लड़ाई :जिला पंचायत क्षेत्र की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी कीर्तिका साहू मैदान में है. वहीं कांग्रेस ने पूजा साहू को मैदान में उतारा है. साहू समाज के मतदाताओं की अधिकता को देखते हुए दोनों पार्टियों ने साहू समाज पर दाव लगाया है. दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर मजबूत माने जा रहे हैं.जिला मुख्यालय से सटा होने की वजह से इसे वीआईपी सीट भी कहा जा रहा है. आपको बता दें कि कृतिका साहू जहां दूसरी बार जिला पंचायत से चुनाव लड़ रही है और अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वहीं पूजा साहू पहली बार मैदान में है. पूजा साहू काफी शिक्षित महिला बताई जा रही है.
जनपद स्तर पर बनाएंगे प्रशिक्षण केंद्र :जिला पंचायत प्रत्याशी पूजा साहू ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मैं बिहान योजना से जुड़ी रही तो इस योजना को आगे बढ़ाऊ. महिलाओं के लिए कुछ कर पाऊं और जनपद स्तर पर पुलिस और आर्मी के लिए प्रशिक्षण कैंप की स्थापना के लिए हम प्रयास करेंगे.
महिलाएं साक्षर हो क्षेत्र का विकास हो गांव में स्वरोजगार का निर्माण हो इसके लिए मैं आगे आना चाहती हूं. इस चुनाव में जीतकर क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहती हूं - पूजा साहू, कांग्रेस प्रत्याशी