छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार, बीजेपी पर कांग्रेस विधायक का आरोप - CAMPAIGN FOR THREE TIER PANCHAYAT

छत्तीसगढ़ में अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जोर पकड़ने लगा है.इसी कड़ी में बालोद में विधायक संगीता सिन्हा में प्रचार किया.

campaign for three tier Panchayat
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2025, 7:03 PM IST

बालोद : नगरीय निकाय चुनाव का शोर थमने के बाद अब गांव की सरकार बनाने गांवों में प्रचार प्रसार देखने को मिल रहा है. संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने प्रचार के दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोला.संगीता सिन्हा ने बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के शराब को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसा. संगीता सिन्हा ने कहा कि सरकार के विधायक कहते हैं कि हम उच्च स्तर का शराब रेस्टोरेंट के माध्यम से देंगे. आखिर ये छत्तीसगढ़ में क्या करना चाहते हैं समझ नहीं आ रहा है. हम जब बच्चों के साथ रेस्टोरेंट में जन्मदिन मनाने भी जाते हैं तो असहाय महसूस करते हैं.

विधायक के बीजेपी सरकार पर बोला हमला : आपको बता दें कि विधायक संगीता सिन्हा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी पूजा साहू के पक्ष में प्रचार करने मैदान में उतरी हैं. जिले के सभी 14 जिला पंचायत क्षेत्र में अब प्रचार प्रसार पूरे जोर शोर से चल रहा है. प्रचार के माध्यम से विधायक संगीता सिन्हा ने राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में महतारी बंधन की राशि 15 सौ रुपए मिल रही है तो इस सरकार को भी राशि बढ़ानी चाहिए. सारी योजनाओं को तो सरकार बंद कर चुकी है.इसलिए हमें एकजुट होकर सरकार को सबक सिखाना होगा.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार (ETV BHARAT CHATTISGARH)

कांग्रेस और बीजेपी में सीधी लड़ाई :जिला पंचायत क्षेत्र की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी कीर्तिका साहू मैदान में है. वहीं कांग्रेस ने पूजा साहू को मैदान में उतारा है. साहू समाज के मतदाताओं की अधिकता को देखते हुए दोनों पार्टियों ने साहू समाज पर दाव लगाया है. दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर मजबूत माने जा रहे हैं.जिला मुख्यालय से सटा होने की वजह से इसे वीआईपी सीट भी कहा जा रहा है. आपको बता दें कि कृतिका साहू जहां दूसरी बार जिला पंचायत से चुनाव लड़ रही है और अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वहीं पूजा साहू पहली बार मैदान में है. पूजा साहू काफी शिक्षित महिला बताई जा रही है.

विधायक संगीता सिन्हा ने किया प्रचार (ETV BHARAT CHATTISGARH)

जनपद स्तर पर बनाएंगे प्रशिक्षण केंद्र :जिला पंचायत प्रत्याशी पूजा साहू ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मैं बिहान योजना से जुड़ी रही तो इस योजना को आगे बढ़ाऊ. महिलाओं के लिए कुछ कर पाऊं और जनपद स्तर पर पुलिस और आर्मी के लिए प्रशिक्षण कैंप की स्थापना के लिए हम प्रयास करेंगे.

महिलाएं साक्षर हो क्षेत्र का विकास हो गांव में स्वरोजगार का निर्माण हो इसके लिए मैं आगे आना चाहती हूं. इस चुनाव में जीतकर क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहती हूं - पूजा साहू, कांग्रेस प्रत्याशी

वहीं बीजेपी प्रत्याशी कृतिका साहू ने कहा कि जब से हम जिला पंचायत सदस्य बने हैं तब कोरोना वायरस का संक्रमण काल आ गया. वहीं जब मौका मिला सीमित समय के लिए तो हमने मेहनत किया.

गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया है जिला पंचायत एक बड़ा क्षेत्र होता है यहां विकास करना चुनौती रहती है पर हमने सभी अपने गांव को बराबर सम्मान और विकास के काम दिए हैं, अब जो कुछ बाकी रह गया उनके लिए पुनः मैदान में उतरे हुए हैं- पूजा साहू, बीजेपी प्रत्याशी



कांग्रेस का अध्यक्ष पद पर रहा है कब्जा :बालोद जिले में स्वतंत्र जिला निर्माण के बाद से अब तक केवल दो ही बार जिला पंचायत के चुनाव हुए हैं. ये तीसरा मौका है जब दोनों राष्ट्रीय पार्टियां जिला पंचायत के लिए दम खम लग रही हैं. बात करें जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट की तो जिला निर्माण के बाद से दोनों बार कांग्रेस का कब्जा इस सीट पर रहा है. पहले देवलाल ठाकुर कांग्रेस से अधिकृत अध्यक्ष बने. बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. लेकिन पार्टी का दामन थामने से पहले उनके जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया था. वहीं दूसरी बार सोना देवी देशलहरे को कांग्रेस से अध्यक्ष पद की कमान मिली. तीसरी बार जिला पंचायत का चुनाव है. राज्य में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस चाहती है कि वह इस बार हैट्रिक मारे. लेकिन बीजेपी कांग्रेस के विजय रथ को रोकना चाहती है.

छत्तीसगढ़ के निकायों में किस दल का होगा महापौर, रायपुर नगर निगम में किसके सिर ताज, प्रश्न कुंडली ने खोला राज

नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट, 6 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर

आदिवासी महिला किसान स्मार्ट खेती से बनी लखपति, नेशनल रूरल लाईवलीहुड मिशन ने दिया सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details