रांची: झारखंड के दूसरे एवं अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार समाप्त होते ही सबकी नजरें 20 नवंबर यानी बुधवार को होनेवाले मतदान पर टिकी हैं. इस चरण में झारखंड के कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला जनता करने वाली है.
जिन राजनेताओं का भविष्य इस चुनाव के जरिए तय होगा उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, रबीन्द्रनाथ महतो, दीपिका पांडे सिंह, हफीजुल हसन, सीता सोरेन, बसंत सोरेन सहित कई दिग्गज शामिल हैं. इस चुनाव में संथाल की 18 सीटों सहित कुल 38 सीटों के लिए मतदान होना है. जिसमें 528 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इन प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है.
दूसरे एवं अंतिम चरण का रण
अंतिम चरण में होने वाली 38 सीटों पर मतदान में 27 सामान्य, 03 एससी और 08 एसटी कोटे की सीटें शामिल हैं. इस चुनाव में राष्ट्रीय दलों के कुल 73 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं राज्य के निबंधित क्षेत्रीय दल से 28 और राज्य के बाहर के निबंधित क्षेत्रीय दल के 34, आरयूपीपी के 136 और निर्दलीय 257 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. अंतिम चरण में धनवार सीट पर सबसे अधिक 24 यहां प्रत्याशी खड़े हैं. वहीं सबसे कम देवघर एससी सुरक्षित सीट पर है, जहां महज 7 प्रत्याशी हैं.
चुनाव आयोग की तैयारी
इसके अलावा मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां भी व्यापक है. इस चरण में कुल 14 हजार 218 बूथों में 2,414 शहरी और 11 हजार 804 ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गये हैं. इस चरण में महिला संचालित बूथों की संख्या 239 होगी, वहीं औसतन प्रत्येक बूथ पर 871 वोटर मतदान करेंगे. मतदान के लिए सभी 38 सीटों पर 17 हजार 062 कंट्रोल यूनिट, 22 हजार 217 बैलेट यूनिट और 18,483 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चरण में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. केंद्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस के जवान तैनात होंगे.