झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में फिर रहेगा तीर-कमान का जोर या खिलेगा कमल, जानें कैसा रहा वर्तमान विधायक का सफरनामा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

गिरिडीह सीट पर चुनाव इस बार रोमांचक होने वाला है. पहले जेएमएम-भाजपा के बीच टक्कर थी, इस बार जेएलकेएम की भी एंट्री होने वाली है.

election-battle-between-jmm-and-bjp-on-giridih-assembly-seat
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2024, 8:30 AM IST

गिरिडीह:जिले के सदर विधानसभा (गिरिडीह) सीट पर चुनावी मुकाबला इस बार काफी रोचक होने वाला है. इस बार भी पिछले दो चुनाव की तरह मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुदिव्य कुमार और भाजपा के बीच होने की उम्मीद हैं. हालांकि इस बार जयराम की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार पर भी लोगों की नजर टिकी हुई है. वैसे अगर हम गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2024 में यहां कुल मतदाता 30,1348 थे, जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 153822, महिला मतदाता की संख्या 147524 और थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 02 थी.

सुदिव्य कुमार से बातचीत करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ETV BHARAT)

सुदिव्य को तीसरी बार में मिली सफलता

यहां के वर्तमान विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुदिव्य कुमार हैं. सुदिव्य कुमार झारखंड मुक्ति मोर्चा के पुराने और दिग्गज नेता है. इस विधानसभा सीट पर सुदिव्य ने पहली दफा 2009 में पर्चा भरा था. जेएमएम की टिकट पर 2009 में मैदान में उतरे सुदिव्य को 8272 मत मिला था. 2009 के चुनाव में जेवीएम की टिकट पर खड़े हुए निर्भय कुमार शाहबादी ने जीत दर्ज की थी.

2014 में जेएमएम ने एक बार फिर सुदिव्य को मौका दिया. इस चुनाव में सुदिव्य की सीधी टक्कर भाजपा के टिकट पर उतरे निर्भय कुमार शाहबादी से हुई. यहां एक बार फिर निर्भय ने बाजी मारी लेकिन इस बार सुदिव्य के मतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. 2009 में सुदिव्य को जहां 8272 मत मिला था. वहीं, 2014 के चुनाव में सुदिव्य को 47517 मत मिला.

फिर 2019 में चुनाव हुआ. इस बार भी भाजपा ने यहां से उस वक्त के विधायक निर्भय कुमार शाहबादी को उम्मीदवार बनाया. जबकि जेएमएम ने लगातार तीसरी दफा सुदिव्य पर भरोसा जताया. सुदिव्य भरोसे पर खरे उतरे और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के निर्भय कुमार शाहबादी को 15884 मतों से पराजित किया. 2019 के चुनाव में सुदिव्य को 80871 मत मिला. जबकि निर्भय कुमार शाहबादी को 64987 मत मिला था.

गिरिडीह विधानसभा सीट का इतिहास

2019 में गिरिडीह विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
सुदिव्य कुमार जेएमएम 80871
निर्भय कुमार शाहबादी बीजेपी 64987
चुन्नुकान्त जेवीएम 6903
2014 में गिरिडीह विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
निर्भय कुमार शाहबादी बीजेपी 57450
सुदिव्य कुमार जेएमएम 47517
बाबूलाल मरांडी जेवीएम 26665
2009 में गिरिडीह विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
निर्भय कुमार शाहबादी जेवीएम 28771
मुन्ना लाल निर्दलीय 21669
चन्द्र मोहन प्रसाद बीजेपी 18283
2005 में गिरिडीह विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
मुन्नालाल जेएमएम 31895
चन्द्र मोहन प्रसाद बीजेपी 24920
निर्भय कुमार शाहबादी राजद 21029
2000 में गिरिडीह विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
चन्द्र मोहन प्रसाद बीजेपी 24722
निर्भय कुमार शाहबादी राजद 23697
ज्योतिंद्र प्रसाद कांग्रेस 14804

विकास की खींची है लंबी लकीर, जनता का मिलेगा प्यार: सुदिव्य

पिछले पांच वर्ष के दरमियान विधायक ने क्या किया, विकास के कितने काम किए गए हैं. इससे जुड़े सवालों को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने विधायक सुदिव्य कुमार से बातचीत की. विधायक ने कहा कि नाली-गली बनाने के काम से उठकर मैंने सतत विकास का कार्य किया. मैंने गिरिडीह की एकमात्र भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया की कोलियरी में जान फूंकने का काम किया. बंद पड़े कबरीबाद माइंस को आरंभ करवाने का प्रयास किया, जिसमें सफलता भी मिली. आज इस कोलियरी के शुरू होने से बहुत लोगों को रोजगार मिला है. बनियाडीह में रौनक लौट आयी है. जब वे विधायक बने तो उस वक्त बनियाडीह की लाइफ लाइन समझी जाने वाली सड़क की स्थिति काफी खराब थी. सड़क में गड्ढे थे या गड्ढे में सड़क यह समझना मुश्किल था, जिस पर जोर देकर इस सड़क का निर्माण करवाया गया.

शिक्षा में दिलवायी अलग पहचान

विधायक ने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र ऐसा था कि जिसमें जिले की पहचान नहीं थी. जिले में महाविद्यालय तो था लेकिन विश्वविद्यालय नहीं था. हमलोगों ने गिरिडीह का अपना विश्वविद्यालय की परिकल्पना की. नाम भी सोचा कि विश्वविद्यालय का नाम महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस पर होगा. लोगों ने परिहास किया, कहा गया कि दिवंगत केबी सहाय के बाद गिरिडीह में कोई कॉलेज नहीं खोल पाया तो यूनिवर्सिटी तो बहुत दूर की बात है. लोगों के इस व्यंग्य ने कहीं न कहीं ऊर्जा मिली.

हमें लगा कि लोगों के नजर में जो असंभव है, उसे पूरा करके दिखाना है और ईश्वर की शक्ति से जिले को सर जेसी बोस के नाम पर यूनिवर्सिटी मिल ही गया. साथ ही गिरिडीह को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज भी मिला. मेडिकल कॉलेज के लिए भी जमीन चिन्हित कर भेज दी गई है. इसके अलावा महिलाओं की एकमात्र कॉलेज आरके महिला को न सिर्फ भूखंड दिलवाया बल्कि बाउंड्री का शिलान्यास किया गया.

उन्होंने कहा कि ईश्वर ने चाहा और जनता का आशीर्वाद रहा तो झारखंड का पहला महिला विश्वविद्यालय भी यहीं बनेगा. इसके अलावा सोलर सिटी के तौर पर इस शहर को विकसित किया गया और पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि यह देश की पहली सोलर सिटी है जहां धरातल पर काम हो रहा है. पीरटांड में 639 करोड़ की एक मेगालिफ्ट परियोजना का शिलान्यास हुआ, जिसका काम जनवरी से शुरू हो जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से एक सौ से अधिक सड़क बनवायी, 20 से ज्यादा पुल बनाए. सुदिव्य कुमार ने कहा कि मैंने काम में ईमानदारी बरती अब जनता को तय करना है.

भाजपा ने तय नहीं किया है उम्मीदवार

वैसे इस सीट पर मुकाबला जेएमएम-बीजेपी के बीच होने की संभावना है. जेएमएम की तरफ से सुदिव्य की उम्मीदवारी तय है, लेकिन भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. यह तय नहीं हो सका है कि यहां से उम्मीदवार कौन होगा. निर्भय शाहबादी मैदान में रहेंगे या विनोद सिन्हा, सुरेश साव, रंजीत राय, विनय सिंह, रवींद्र राय या फिर कोई और. कहा जा रहा है कि अगले 48 घंटे में भाजपा की केंद्रीय या राज्य नेतृत्व लिस्ट जारी कर सकता है.

जेएलकेएम ने भी नहीं की है घोषणा

इसी तरह जयराम की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने भी इस सीट से उम्मीदवार देने की बात कही है. इनकी पार्टी की तरफ से भी कई नाम के चर्चे हैं. चर्चा नवीन आनंद उर्फ नवीन चौरसिया की भी है. इसके अलावा मनोज साहू समेत कई लोग रेस में हैं. देखना होगा कि टिकट किसे मिलता है.

ये भी पढ़ें:झारखंड विधानसभा चुनावः खूंटी सीट पर 25 साल से खूंटा गाड़कर विराजमान हैं बीजेपी के नीलकंठ सिंह, कोई नहीं है टक्कर में

ये भी पढ़ें:किन बाहरियों को पार्सल कर बाहर भेजने की बात कर रहे गिरिडीह विधायक, किन्हें करेंगे आधा! - JMM MLA on BJP

ये भी पढ़ें:झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टियों का रिपोर्ट कार्ड, झामुमो सबसे बेहतर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details