उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाये 'ब्रेक', जबरन रोक सुनाई समस्या, मांगा समाधान - Elderly in front of CM Dhami fleet

CM Dhami fleet, Premlata Dogra in front of Fleet क्रिकेट में नाती के सिलेक्शन को लेकर बुजुर्ग महिला सीएम धामी की फ्लीट के सामने आकर खड़ी हो गई. जिसके बाद सीएम धामी को भी बुजुर्ग महिला प्रेमलता डोगरा की बात सुननी पड़ी. सीएम धामी ने प्रेमलता डोगरा को उनकी समस्या के समाधाम का भरोसा भी दिया है.

Etv Bharat
सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाये 'ब्रेक' (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 3:23 PM IST

Updated : May 27, 2024, 6:30 PM IST

सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाये 'ब्रेक' (ईटीवी भारत)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में चारधाम की तैयारियों को लेकर बैठक करने के बाद जैसे ही बाहर निकले तभी एक बुजुर्ग महिला प्रेमलता डोगरा उनकी फ्लीट के सामने आकर खड़ी हो गई. जिससे सीएम धामी का काफिला रुक गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग महिला को साइड करने की कोशिश की, मगर महिला सीएम धामी के पास जाने की जिद करने लगी. जिसके बाद सीएम धामी ने खुद महिला को अपने पास बुलाया और उनकी समस्या को बड़े ही ध्यान से सुना. सीएम धामी ने महिला को समाधान का भरोसा भी दिलाया.

बता दें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अंडर 16 टीम में नाती की भर्ती कराई जाने को लेकर प्रेमलता डोगरा लगातार लोगों से मिल रही थी. अंडर 16 में नाती का सिलेक्शन न होने से प्रेमलता डोगरा परेशान थी. जिसके बाद प्रेमलता डोगरा आज सुबह ही सचिवालय पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने सचिवालय के अंदर जाने की कोशिश की, मगर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. इतना सब होने के बाद भी प्रेमलता डोगरा ने हार नहीं मानी. बुजुर्ग महिला सीएम धामी के बाहर निकलने तक सचिवालय के गेट पर उनका इंतजार करती रही.

सीएम धामी की फ्लीट के सामने आई बुजुर्ग महिला (ईटीवी भारत)

चारधाम की तैयारियों की बैठक लेकर जैसे ही सीएम धामी का काफिला बाहर निकला वैसे ही बुजुर्ग महिला प्रेमलता डोगरा सीएम की गाड़ी के सामने आ गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी बुजुर्ग महिला के पास पहुंचकर उसे दूपर करने की कोशिश करते दिखे, बुजुर्ग महिला भी सीएम धामी से मिलने की जिद पर अड़ी रही. इस दौरान सीएम धामी की नजर भी बुजुर्ग महिला पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने उसे अपने पास बुलाकर उनकी समस्या को तसल्ली से सुना. साथ ही सीएम धामी ने उन्हें समाधान का भरोसा भी दिलाया.

इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली. बुजुर्ग महिला काफी देर से गेट के बाहर खड़ी थी, तो सिक्योरिटी ने इसकी जानकारी क्यों नहीं ली? महिला को साइड क्यों नहीं किया गया? जबकि सीएम गेट से बाहर निकलते हैं तो उस दौरान सभी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया जाता है, साथ ही वहा खड़े लोगों को भी हटा दिया जाता है, मगर इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ.

पढ़ें-उत्तरकाशी में भीषण अग्निकांड, 6 मकान जलकर राख, वायु सेना से मांगी गई मदद, रेस्क्यू टीम रवाना - 6 Houses Burnt In Uttarkashi

Last Updated : May 27, 2024, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details