फतेहपुर:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के जमालपुर मवइया में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम संचालित है, जो वृद्धजनों के जीवन में नया सवेरा ला रहा है. डेढ़ सौ वृद्धजन की क्षमता वाले इस वृद्धाश्रम में निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, औषधि, वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है. बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखकर राज्य सरकार ने उनसे जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने में तेजी ला रही है. इसी क्रम में बुजुर्गों के लिए एल्डर हेल्पलाइन 14567 सेवा शुरू की गई. एल्डर लाइन के माध्यम से निराश्रित वृद्धजनों को वृद्धाश्रम में आश्रय प्रदान करना है. वर्तमान में फतेहपुर में संचालित वृद्धाश्रम में 86 वृद्धजन निवास कर रहे है.
फतेहपुर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने बताया कि इस उम्र में हमारे परिवार ने साथ छोड़ दिया था, लेकिन सरकार द्वारा हमें इस आश्रम के माध्यम से आश्रय दिया गया है. जहां, हमें कपड़ा, भोजन, नास्ता, दवाएं आदि की नियमित सुविधाएं दी जा रही है. सुकून के साथ हम सब अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की एल्डर लाइन 14567 के जरिए बेसहारा बुज़ुर्गों को वृद्धाश्रम में आश्रय मिलता है. इस हेल्पलाइन के जरिए आम लोग सरकारी अधिकारियों को बेसहारा बुजुर्गों के बारे में सूचित कर सकते हैं. इसके माध्यम से वृद्धजन किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए सम्पर्क कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन के जरिए, वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का निवारण किया जाता है और उन्हें ज़रूरी जानकारी दी जाती है. इसके जरिए वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की जाती है. साथ ही इस पर कॉल करके, दुर्व्यवहार और बचाव से जुड़ी सूचना, मार्गदर्शन, भावनात्मक समर्थन, और क्षेत्रीय हस्तक्षेप भी मिलता है.