ETV Bharat / state

'पापा मैं जिंदगी से हार गया, अब जीना नहीं चाहता...', मेरठ में पिता को आखिरी फोनकर दवा कारोबारी का बेटा लापता - MEERUT SCRIPT WRITER MISSING

कार, मोबाइल और पर्स गंग नहर पर छोड़ा, स्क्रिप्ट राइटर बेटे की तलाश में जुटे परिजन-पुलिस, 40 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

मेरठ के गंगनहर में स्क्रिप्ट राइटर की तलाश की जा रही है.
मेरठ की गंगनहर में स्क्रिप्ट राइटर की तलाश की जा रही है. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 9:59 AM IST

Updated : Feb 13, 2025, 3:14 PM IST

मेरठ: 'पापा मैं जिंदगी से हार गया हूं, अब जीना नहीं चाहता. मैं जा रहा हूं'. यह उस बेटे का अपने पिता को आखिरी फोन कॉल थी, जिसके बाद बेटा लापता हो गया. बेटे ने यह भी बताया कि उसकी कार गंग नहर के पास है. जब परिवार वहां भागा-भागा पहुंचा तो कार वहीं खड़ी मिली. बेटे का मोबाइल फोन और पर्स भी वहीं मिला, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गंग नहर में 25 वर्षीय युवक की तलाश शुरू की है.

घटना मेरठ के कंकरखेड़ा में लाला मोहम्मदपुर गांव की है. यहां रहने वाला स्क्रिप्ट राइटर नदीम 11 फरवरी से गायब है. वह इंटर पास है. पिता नूर इस्लाम ने बताया कि नदीम अपनी होंडा सिटी कार से रोटा थाना क्षेत्र में पूठ खास के पास गंग नहर पहुंचा और वहीं से फोन किया. उसने अपने पिता से बात की और कुछ ही सेकेंड में अपनी बात कहकर फोन काट दिया. इसके बाद पिता घबरा गए और पुलिस को सूचना देकर गंग नहर पहुंचे.

नौकरी को लेकर परेशान था नदीम: पिता की मानें तो बेटे नदीम ने फोन किया और बोला- 'वह जीना नहीं चाहता. आज के बाद उनसे नहीं मिलेगा. उसकी कार गंग नहर पर खड़ी है. उसका मोबाइल और पर्स कार में रखा हुआ है, जिसे वे ले जा सकते हैं.' इसके बाद से ही नदीम का कहीं अता-पता नहीं चल रहा है. परिजनों की मानें तो नदीम स्क्रिप्ट राइटर था. वह काफी समय से नौकरी को लेकर परेशान चल रहा था. माना जा रहा है कि इसी तनाव में उसने कोई गलत कदम उठाया होगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच और नदीम की तलाश में जुटी है.

गोताखोरों की मदद से तलाश: नदीम के पिता नूर ने बताया कि वह परिवार में हंसी खुशी रहता था. अचानक उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया? ये कोई नहीं समझ पा रहा है. इस तरह से उसके लापता होने से पूरा घर परेशान है. पुलिस भी गोताखोरों की मदद से गंग नहर में तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.

क्या गंग नहर में कूद गया स्क्रिप्ट राइटर? पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची तो वहां कार लावारिस हालत में मिली. उसी में नदीम का पर्स और मोबाइल भी रखा था. पुलिस अंदाजा लगा रही है कि किसी तनाव की वजह से स्क्रिप्ट राइटर ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया होगा. हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.

यूट्यूबर और स्क्रिप्ट राइटर है नदीमः नदीम एक यूट्यूबर ओर स्क्रिप्ट राइटर है. पुलिस जांच में सामने आया है कि नदीम किसी कारणवश गाड़ी ओर मोबाइल, पर्स छोड़कर गंगनहर के पास कहीं चला गया है. उसकी तलाश जा रही है. गोताखोर गंग नहर में लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं. पुलिस की मानें तो परिजनों के पास मंगलवार दोपहर करीब दो बजे नदीम ने फोन किया था. इसके बाद से वह लापता है. उसके लापता हुए 40 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं.

मां क्या बोलीः नदीम की मां शाहीन का कहना है कि घर से काम के लिये नदीम निकला था. उसके बाद घर वापस नहीं आया है. उसने अपने पापा को फोन पर जो कहा उसे सुनकर सबका बुरा हाल है. हम अपने बेटे के वापसी की दुआ कर रहे हैं. सब परेशान है.

पुलिस क्या बोलीः कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज बघेल का कहना है कि नदीम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. इसके लिये पुलिस द्वारा एक टीम बनाई गई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, सीओ सरधना संजय कुमार का कहना है कि अभी युवक की तलाश की जा रही है. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पुलिस को आशंका है कि युवक योजनाबद्ध तरीके से लापता हुआ है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में वनकर्मियों की सरकारी रायफल लूटने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी - FIROZABAD MAFIA ARRESTED

मेरठ: 'पापा मैं जिंदगी से हार गया हूं, अब जीना नहीं चाहता. मैं जा रहा हूं'. यह उस बेटे का अपने पिता को आखिरी फोन कॉल थी, जिसके बाद बेटा लापता हो गया. बेटे ने यह भी बताया कि उसकी कार गंग नहर के पास है. जब परिवार वहां भागा-भागा पहुंचा तो कार वहीं खड़ी मिली. बेटे का मोबाइल फोन और पर्स भी वहीं मिला, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गंग नहर में 25 वर्षीय युवक की तलाश शुरू की है.

घटना मेरठ के कंकरखेड़ा में लाला मोहम्मदपुर गांव की है. यहां रहने वाला स्क्रिप्ट राइटर नदीम 11 फरवरी से गायब है. वह इंटर पास है. पिता नूर इस्लाम ने बताया कि नदीम अपनी होंडा सिटी कार से रोटा थाना क्षेत्र में पूठ खास के पास गंग नहर पहुंचा और वहीं से फोन किया. उसने अपने पिता से बात की और कुछ ही सेकेंड में अपनी बात कहकर फोन काट दिया. इसके बाद पिता घबरा गए और पुलिस को सूचना देकर गंग नहर पहुंचे.

नौकरी को लेकर परेशान था नदीम: पिता की मानें तो बेटे नदीम ने फोन किया और बोला- 'वह जीना नहीं चाहता. आज के बाद उनसे नहीं मिलेगा. उसकी कार गंग नहर पर खड़ी है. उसका मोबाइल और पर्स कार में रखा हुआ है, जिसे वे ले जा सकते हैं.' इसके बाद से ही नदीम का कहीं अता-पता नहीं चल रहा है. परिजनों की मानें तो नदीम स्क्रिप्ट राइटर था. वह काफी समय से नौकरी को लेकर परेशान चल रहा था. माना जा रहा है कि इसी तनाव में उसने कोई गलत कदम उठाया होगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच और नदीम की तलाश में जुटी है.

गोताखोरों की मदद से तलाश: नदीम के पिता नूर ने बताया कि वह परिवार में हंसी खुशी रहता था. अचानक उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया? ये कोई नहीं समझ पा रहा है. इस तरह से उसके लापता होने से पूरा घर परेशान है. पुलिस भी गोताखोरों की मदद से गंग नहर में तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.

क्या गंग नहर में कूद गया स्क्रिप्ट राइटर? पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची तो वहां कार लावारिस हालत में मिली. उसी में नदीम का पर्स और मोबाइल भी रखा था. पुलिस अंदाजा लगा रही है कि किसी तनाव की वजह से स्क्रिप्ट राइटर ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया होगा. हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.

यूट्यूबर और स्क्रिप्ट राइटर है नदीमः नदीम एक यूट्यूबर ओर स्क्रिप्ट राइटर है. पुलिस जांच में सामने आया है कि नदीम किसी कारणवश गाड़ी ओर मोबाइल, पर्स छोड़कर गंगनहर के पास कहीं चला गया है. उसकी तलाश जा रही है. गोताखोर गंग नहर में लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं. पुलिस की मानें तो परिजनों के पास मंगलवार दोपहर करीब दो बजे नदीम ने फोन किया था. इसके बाद से वह लापता है. उसके लापता हुए 40 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं.

मां क्या बोलीः नदीम की मां शाहीन का कहना है कि घर से काम के लिये नदीम निकला था. उसके बाद घर वापस नहीं आया है. उसने अपने पापा को फोन पर जो कहा उसे सुनकर सबका बुरा हाल है. हम अपने बेटे के वापसी की दुआ कर रहे हैं. सब परेशान है.

पुलिस क्या बोलीः कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज बघेल का कहना है कि नदीम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. इसके लिये पुलिस द्वारा एक टीम बनाई गई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, सीओ सरधना संजय कुमार का कहना है कि अभी युवक की तलाश की जा रही है. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पुलिस को आशंका है कि युवक योजनाबद्ध तरीके से लापता हुआ है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में वनकर्मियों की सरकारी रायफल लूटने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी - FIROZABAD MAFIA ARRESTED

Last Updated : Feb 13, 2025, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.