बलौदा बाजार/ भाटापारा: बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. गांव के ही एक युवक ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हत्या की. सड़क किनारे बुजुर्ग की लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हत्या: मृतक बुजुर्ग भाटापार के तरेंगा का रहने वाला था. जिस वक्त युवक ने हमला किया उस वक्त बुजुर्ग रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर थे. पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 67 साल थी. पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी पर चोट के काफी निशान मिले हैं. पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या के पीछे का विवाद आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.