उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में खेत देखने गए बुजुर्ग की हत्या, गर्दन पर हमले के निशान - murder in Lucknow

लखनऊ में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस को बुजुर्ग की गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले है. प्रथम द्रष्टता कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारने की बात सामने आ रही है.

Etv Bharat
बुजुर्ग की हत्या (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 7:32 AM IST

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में देर शाम बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी मच गई. 85 वर्षीय बुजुर्ग शाम 7:00 बजे अपने खेत को देखने निकला था. जब काफी देर तक बुजुर्ग घर नहीं लौटा तो खोजबीन की जाने लगी. घर के पास ही खून से लथपथ बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले.

मूल रूप से बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगांव निवासी बलवंत (85) शाम को कुल्हाड़ी लेकर घर से खेत देखने की बात कह कर निकले थे. ज्यादा देर हो जाने पर जब वह वापस नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरु की. रात 9:00 बजे घर से कुछ दूरी पर बलवंत का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़े-पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो पत्नी ने ईंट से कूचकर कर दी हत्या - Murder In kanpur

बंथरा में ताबड़तोड़ घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल:बंथरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी, हत्या, बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. लगभग 20 दिन पहले बंथरा थाना क्षेत्र के नानमऊ गांव में चोरों द्वारा चार घरों में चोरी करने और बाद में नामजद रिपोर्ट लिखवाये जाने से नाराज बदमाश द्वारा गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. दो दिन पहले बंथरा थाना क्षेत्र के ही नारायणपुर गांव में पूर्व प्रधान सहित 6 घरों को बदमाशों ने निशाना बनाया था. पुलिस के मौकाये वारदात पर पहुंचने से गुस्साए बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले थे.

चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से मनबढ़ चोरों ने सोमवार रात फिर नारायणपुर गांव में धावा बोला. एक के बाद एक चोरी और मर्डर की वारदात से बंथरा के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. वही, भटगांव में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग की कुल्हाड़ी मारकर हत्या से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष है.

बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया, कि गले पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान मिला है. मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण पता चल सकेगा.


यह भी पढ़े-पत्नी की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार, मायकेवालों ने कहा- ससुराल में दहेज के लिए किया जाता था परेशान - dowry murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details