खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा स्थित मुड़ेली इलाके में घर में आग लगने से एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग की झुलसने से मौत हो गई. मृतक के परिजन दो मंजिल में सोए हुए थे. देर रात घर में आग की लपटें देख परिजन व पड़ोसी जाग गए. वहीं परिजनों द्वारा फायर टीम को सूचना दी गई.फायर टीम के द्वारा घटनास्थल पर आग बुझाने तक बुजुर्ग व्यक्ति श्याम लाल गंगवार (79) की मौत हो गई. लकवाग्रस्त होने की वजह से बुजुर्ग आग से अपनी जान नहीं बचा पाया. वहीं पूर्व में चंपावत टनकपुर में दिव्यांग सेवानिवृत शिक्षिका की आग लगने से मौत का मामला सामने आया था.
सर्द सीजन में रात के समय अग्निकांड होने या अंगीठी के धुएं में दम घुटने से बुजुर्गों जनों के मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में रविवार देर रात एक बुजुर्ग की कमरे में आग लगने से मौत हो गई. घटना खटीमा के मुड़ेली इलाके में हुई, जहां लकवाग्रस्त बुजुर्ग श्यामलाल (उम्र 79) के कमरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. बुजुर्ग लकवाग्रस्त होने के चलते स्वयं को आग से नहीं बचा पाया.