धनबादः जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बड़का तालाब में एक बुजुर्ग का शव पाया गया है. शव की पहचान मुनारिका यादव के रूप में की गई है. वह डमचलकारो का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह तालाब में नहाने गया था. इस दौरान वह डूब गया. उसने अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था. रिक्शा चला कर वह अपना जीवन यापन करता था.
मिली जानकारी के अनुसार शराब का सेवन वह प्रति दिन किया करता था. होली खेलने के बाद मंगलवार की शाम तालाब पहुंचा था. होली पर्व में अत्यधिक शराब का सेवन कर रखा था. शराब के नशे के कारण तालाब में डूब गया. तालाब में नहाने के लिए लोग जब अगले दिन पहुंचे तो लोगों को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के गमछा से परिजनों ने शव की शिनाख्त की. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम को तालाब में नहाने गए थे. शराब के नशे के कारण तालाब में डूब गये होंगे. वह हमेशा शराब पिया करते थे. होली पर्व में भी बहुत अधिक शराब पी रखी थी. रात में घर नही पहुंचने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बुधवार को तालाब नहाने आये लोगों ने बताया कि किसी का शव तालाब में तैर रहा है. जानकारी पाकर वे लोग मौके पर पहुंचे.