नई दिल्ली/गाजियाबाद: कौशांबी थाना क्षेत्र के लिंक रोड पर जर्मन शेफर्ड ने एक 66 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर काट लिया. पीड़ित मंगल सिंह रावत ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह की सैर पर निकले थे. उनका आरोप है कि सुबह जब वह थाने के पास पहुंचे तो वहां एक महिला जर्मन शेफर्ड समेत तीन कुत्तों को घुमा रही थी. जिसमें जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया.
गाजियाबाद में जर्मन शेफर्ड ने बुजुर्ग पर किया हमला, काटकर किया घायल
Ghaziabad Dog bite case: कौशांबी थाने के पास बुधवार सुबह जर्मन शेफर्ड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. कुत्ते ने उन्हें कूल्हे पर काटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता ने कौशांबी थाने में महिला के खिलाफ धमकी देने और कुत्ते से कटवाने की शिकायत दर्ज करवाई है.
Published : Mar 14, 2024, 12:28 PM IST
बचाने की जगह लड़ती रही महिला:उनका आरोप है कि वह खुद को बचाने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन महिला ने उनकी मदद नहीं की. इतना ही नहीं, बुजुर्ग जब सड़क पर गिर गए और सिर फट गया तब भी महिला के सामने कुत्ते ने कमर और अन्य जगह पर पंजे मारकर उनको जख्मी कर दिया. मदद करने के बजाय विवाद शुरू कर दिया और धमकी दी कि उन्हें जो करना है वह कर लें, उसको कुछ नहीं होगा. वहीं पीड़ित घायल हालत में कौशांबी थाना पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज:मंगल सिंह के मुताबिक, वैशाली के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्होंने कौशांबी पुलिस थाने में महिला के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला तीनों कुत्तों को खुले में बिना मजल के घूमा रही थी जो नियम खिलाफ है. उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से भी महिला पर कार्रवाई की मांग की. वहीं उन्होंने बताया कि उनके इलाज में 9000 रुपए का खर्चा हुए हैं.