पलामू:पलामू डीसी शशि रंजन का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. जमीन की समस्या को लेकर एक बुजुर्ग ने पलामू डीसी के सामने जब हाथ जोड़ा तो जवाब में डीसी ने भी हाथ जोड़ लिए और बुजुर्ग से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान डीसी ने बुजुर्ग को हाथ जोड़ने से मना किया. उन्होंने कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ही यहां बैठे हैं.
दरअसल, पलामू में लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मंगलवार को मुआवजा दिया जा रहा था. इसी क्रम में एक बुजुर्ग दंपती अपनी जमीन की समस्या को लेकर पलामू समाहरणालय के सभा कक्ष में पहुंचे. बुजुर्ग दंपती डीसी के समक्ष अपनी समस्या रखना चाहते थे.
डीसी ने स्वयं बुजुर्ग के लिए कुर्सी की व्यवस्था की और उनकी समस्या सुनी. बुजुर्ग डीसी को अपनी समस्या सुनाते हुए लगातार हाथ जोड़ रहा था. डीसी शशि रंजन लगातार बुजुर्ग से हाथ न जोड़ने का अनुरोध कर रहे थे. पूरी बात सुनने के बाद डीसी ने बुजुर्ग को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
बुजुर्ग त्रिवेणी मिस्त्री पलामू के सदर अंचल क्षेत्र के निवासी हैं. उनकी पांच डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती हुई थी, जिसका मामला एसडीएम के पास लंबित है. डीसी ने बुजुर्ग दंपती के आवेदन पर मामले में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लोकसभा चुनाव के दौरान पलामू में विभिन्न कारणों से चार सरकारी लोक सेवकों की मौत हो गयी थी. मंगलवार को डीसी शशि रंजन ने सभी लोक सेवकों के परिजनों को चुनाव आयोग की ओर से 15-15 लाख रुपये का चेक सौंपा.