कवर्धा: कवर्धा में सुबह सुबह एक बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान एक बुजुर्ग की लाश सड़क पर खून से लथपथ मिली. उसके बाद मौके पर ग्रामीण जुट गए. सभी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
मृतक की हुई पहचान: पुलिस ने मृतक की पहचान की है. यह लाष कुई निवासी सुरेश बघेल की है. उसका उम्र 57 साल बताया जा रहा है. शुरूआती जांच में पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. लाश के पास खून लगा हुआ डंडा मिला है. पुलिस अधिकारियों ने भी घटना पर संज्ञान लिया है. दुर्ग से फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. कवर्धा की कूकदूर पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास के इलाके में सर्चिंग कर रही है.