छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपती, दो माह से नहीं मिला अनाज, भूखे मरने की आ गई है नौबत - Negligence in giving ration

Negligence in giving ration एमसीबी जिले में राशन दुकान संचालक की मनमानी के कारण बुजुर्ग दंपती को खाने के लाले पड़ गए हैं.पिछले दो महीनों से बुजुर्ग दंपती को राशन नहीं मिला.हालात ये हो गए हैं कि बीमार पत्नी और बुजुर्ग प्रशासन के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं.Elderly couple did not get ration

Negligence in giving ration
राशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपती (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2024, 1:35 PM IST

Updated : May 30, 2024, 5:17 PM IST

राशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपती (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी के बुजुर्ग दंपति को अपना जीवन चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.विकासखंड भरतपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पूंजी में एक परिवार में दो सदस्य हैं.दोनों ही सदस्य बुजुर्ग हैं.दोनों ही सदस्यों को शारीरिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.पत्नी जहां मानसिक रोगी हैं,वहीं पति रामनाथ यादव को चलने में परेशानी है.बढ़ते उम्र के कारण बुजुर्ग को सुनाई नहीं देता.शासन की ओर से दंपती को हर माह मुफ्त राशन मिलता था.लेकिन पिछले दो माह से अब ये परिवार राशन से महरूम है.

राशन दुकान के लगा रहे हैं चक्कर :वृद्ध दंपती भीषण गर्मी में अब राशन दुकान के चक्कर लगा रहे हैं.लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.बुजुर्ग दंपती को अब भी राशन का इंतजार है.

''दो-तीन महीने से सबको राशन दे रहे हैं लेकिन मुझे राशन आज तक नहीं दिया. अब खाने के लाले पड़ रहे हैं,समझ में नहीं आ रहा कि कहां किसके पास जाऊं''- रामनाथ यादव, बुजुर्ग

क्यों नहीं मिल रहा राशन ?: इस बारे में जब राशन दुकान संचालक से बात की गई, तो उन्होंने रटा रटाया जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.दुकानदार संचालक की माने तो थंब नहीं लगने के कारण राशन का बटवारा नहीं हो पाया है.

''बुजुर्ग दंपति का फिंगरप्रिंट ही नहीं लग रहा था इस वजह से इनको राशन नहीं दिया जा रहा है.''- चंद्र प्रताप सिंह, राशन दुकान संचालक

वहीं इस मामले को लेकर गांव के सरपंच विमला देवी से बात की गई तो उन्होंने जांच करवाने की बात कही.

''मुझे अभी पता चला है कि गरीबों को 2 महीने से चावल नहीं मिला है. मैं इसकी जांच करवाऊंगी.'' विमला देवी,सरपंच

आपको बता दें कि जिन बुजुर्गों को फिंगरप्रिंट में परेशानी आती है,उनके लिए भी शासन ने राशन की व्यवस्था की है.बावजूद इसके राशन दुकान संचालक नियमों का हवाला देकर इनका राशन डकार रहे हैं.

बार-बार बिगड़ता है कूलर इस ट्रिक से नहीं होगा खराब, मिनटों में AC जैसी देगा कूलिंग - Benefits of cooler

गुलाब जामुन है शुगर का जानी दुश्मन, दो टाइम खाएं और डायबिटीज भगाएं

एलपीजी गैस का नहीं कराया ई-केवाईसी तो हो जाएं सावधान ! इस दिन से कनेक्शन हो जाएगा ब्लॉक

Last Updated : May 30, 2024, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details