धमतरी/मुंगेली: धमतरी की बिरेझर पुलिस चौकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोग अलग अलग जगहों पर जुआ खेल रहे थे. पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है. वहीं मुंगेली पुलिस ने भी लोरमी इलाके में कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों के पास से 1 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की है.
चिरईया खार से 18 जुआरी गिरफ्तार: बिरेझर पुलिस को सूचना मिली थी कि चिरईया खार इलाके में दो जगहों पर जुआ खेला जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. दोनों जगहों पर कार्रवाई के दौरान कुल 18 लोग गिरफ्तार हुए. पकड़े गए लोगों के पास से नकदी करीब 1 लाख बरामद हुई. पकड़े गए लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए जुआरियों का पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है.
18 जुआरियो को ताश पत्ती खेलते पकड़ा है. जिनसे 1 लाख 3 हजार 50 रुपये और 2 बंडल ताश जप्त किये गए हैं. जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. :रागिनी मिश्रा, कुरूद, एसडीओपी
मुंगेली पुलिस का जुआरियों पर एक्शन: लोरमी पुलिस ने भी जुए के फड़ पर दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों के पास से 1 लाख 8 हजार की नकदी बरामद की गई है. पुलिस को खबर मिली की थी इलाके में जुआ खेला जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसपी भोजराम पटले स्थानीय पुलिस को मौके पर दबिश के लिए भेजा. पुलिस ने इलाके की घेरबंदी कर कुल 11 लोगों को जुआ खेलते दबोच लिया.